जानिए कौन हैं एयरक्राफ्ट तेजस को डिजाइन करने वाले आर नरसिम्हा

केंद्र सरकार ने नरसिम्हा को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2013 में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी हैं. 

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Roddam Narasimha Biography

आर नरसिम्हा बायोग्राफी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक और पद्म विभूषण से सम्मानित रोड्डम नरसिम्हा का सोमवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 87 साल के थे. डॉक्टर सुनील वी फुर्तादो ने कहा कि प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएस) में सेवाएं देने वाले वैज्ञानिक नरसिम्हा ने रात करीब साढ़े आठ बजे अंतिम सांस ली

यह भी पढ़ें : अंतरिक्ष वैज्ञानिक आर नरसिम्हा का निधन, पद्म विभूषण से थे सम्मानित

बता दें कि रोड्डम नरसिम्हा को नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (एनएएल) के निदेशक के रुप में भी चुना गया था. इसके साथ ही भारत का राफेल कहे जाने वाले लड़ाकू विमान लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस के डिजाइन और विकास में नरसिम्हा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. वहीं रोड्डम नरसिम्हा ने जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (JNCASR) में भी प्रोफेसर के तौर पर काम किया है.

यह भी पढ़ें : कोविड-19 से रिकवरी के बाद देखी जा रही हृदय संबंधी समस्याएं

केंद्र सरकार ने नरसिम्हा को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2013 में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी हैं. 

Source : News Nation Bureau

Know who are R Narasimha R Narasimha Biography R Narasimha Roddam Narasimha Roddam Narasimha Biography आर नरसिम्हा बायोग्राफी अंतरिक्ष वैज्ञानिक आर नरसिम्हा आर नरसिम्हा
Advertisment
Advertisment
Advertisment