सितंबर में सभी स्कूल कर्मियों का टीकाकरण: सचिव, शिक्षा मंत्रालय

सितंबर में सभी स्कूल कर्मियों का टीकाकरण: सचिव, शिक्षा मंत्रालय

author-image
IANS
New Update
Kolkata A

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

देश के अधिकांश राज्यों में सितंबर माह से स्कूल खुल रहे हैं। ऐसे में छात्रों के साथ साथ शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों को सितंबर महीने में सभी शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए टीकाकरण की पहली खुराक पूरी करने को कहा है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की स्कूल शिक्षा सचिव अनीता करवाल ने कहा कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के टीकाकरण के लिए जिला स्तर पर संयुक्त रूप से रोड मैप तैयार करेंगे।

सचिव, स्कूल शिक्षा और साक्षरता अनीता करवाल ने स्कूल सुरक्षा पर एनडीएमए दिशानिर्देशों पर 31 अगस्त को एक बैठक की। बैठक के दौरान स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के टीकाकरण से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

चर्चा के दौरान स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग (डीओएसईएल) के सचिव ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सितंबर 2021 के महीने के दौरान सभी शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए टीकाकरण की पहली खुराक पूरी करने की सलाह दी। उन शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों को जो पहली खुराक पहले ही प्राप्त कर चुके हैं, दूसरी खुराक के लिए सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।

इसके अलावा सचिव, डीओएसईएल ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य और शिक्षा सचिवों को सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए जिला स्तर पर संयुक्त रूप से एक रोड मैप तैयार करने की सलाह दी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भी ट्रैकर के माध्यम से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से साप्ताहिक आधार पर शिक्षकों के टीकाकरण की जानकारी प्राप्त कर रहा है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने देशभर में शिक्षकों के वैक्सीनेशन हेतु विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है। इस महीने तय वैक्सीन उपलब्ध करवाने की योजना के अतिरिक्त राज्यों को 2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जा रही हैं। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से अनुरोध किया है कि 5 सितंबर को मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूली शिक्षकों को प्राथमिकता देकर वैक्सीन लगाने का प्रयास करें।

दिल्ली में भी 1 सितंबर से स्कूल फिर से खोलने का फैसला लिया गया है। पहले चरण में 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कुल खोले जाएंगे। वहीं कक्षा 6 से 8 तक के लिए 8 सितंबर से स्कूल खोल दिए जाएंगे। दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी यानी डीडीएमए की बैठक में यह फैसला लिया गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment