Kolkata Fire Breakout: कोलकाता की एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. आग लगने से पूरा इलाका काले धूएं से भर गया. घटना बड़ा बाजार की है, जहां स्थित मेहता बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग और पुुलिस बल मौके पर पहुंच गया. दमकल की 10 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. एक अधिकारी ने बताया कि आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना दी थी. आग बहुत भीषण थी. इलाका भीड़भाड़ वाला है, इसी वजह से आग बुझाने में और दिक्कत हुई. दमकलकर्मियों की मानें तो आग चौथी मंजिल पर बने एक गोदाम में लगी थी.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
बिल्डिंग में दवाओं की दुकानों के साथ-साथ अन्य तरह की भी कई दुकानें और गोदाम हैं. आग के कारण कितना नुकसान हुआ है, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है. हालांकि, लोगों की मानें तो नुकसान काफी अधिक हुआ है और काफी समान जलकर खाक हो गया. अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है पर आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी.
आग लगने से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें
इससे पहले, हाल ही में मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक घर में आग लग गई थी. आग तीन मंजिला इमारत में लगी थी. आग लगने से तीन लोग झुलस गए, जिनकी मौत हो गई. फायर ब्रिगेड मौके ने कड़ी मश्कक्त के बाद आग पर काबू पाया था. घटना के दौरान बिल्डिंग में सभी लोग सो रहे थे. फायर ब्रिगेड के अधिकारी अतिबल सिंह ने बताया था कि कि आग तीसरी मंजिल पर स्थित रोसई घर में लगी थी. मौके पर पहुंचे अधिकारी के अनुसार, आग का कारण रसोई घर में शॉर्टसर्किट हो सकता है. आग में झुलसे तीनों लोग एक पिता और उनकी दो बेटियां थीं. वायुसेना के दमकल विभाग के अधिकारियों ने घर में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की थी. हालांकि, तब तक पिता और उनकी बेटियां दम तोड़ चुकी थी. घटना के वक्त उनका मृतक का बेटा और पत्नी रिश्तेदार के घर पर थे. पढ़ें पूरी खबर
Source : News Nation Bureau