जस्टिस कर्णन की 6 महीने की सजा हुई पूरी, आज निकलेंगे जेल से बाहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस कर्णन को अदालत, न्यायिक प्रक्रिया और पूरी न्याय व्यवस्था की अवमानना का दोषी माना था, इस दौरान कर्णन को 6 महीने की सजा सुनाई गई थी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
जस्टिस कर्णन की 6 महीने की सजा हुई पूरी, आज निकलेंगे जेल से बाहर

पूर्व हाई कोर्ट जस्टिस सीएस कर्णन (फाइल)

Advertisment

कोलकाता हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस कर्णन बुधवार को करीब 6 महीने बाद जेल से बाहर निकलेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस कर्णन को अदालत, न्यायिक प्रक्रिया और पूरी न्याय व्यवस्था की अवमानना का दोषी माना था, इस दौरान कर्णन को 6 महीने की सजा सुनाई गई थी।

सुप्रीम कोर्ट के जजों के खिलाफ बगावती तेवर अपनाने वाले कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस सीएस कर्णन के बयानों के मीडिया में प्रकाशन पर भी रोक लगा दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कर्णन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

बता दें कि 6 महीने की जेल की सजा उनकी बुधवार को पूरी हो रही है, जिसके बाद उन्हें रिहा किया जाएगा।

और पढ़ें: फिर दोहराया गया निर्भया कांड, 16 साल की लड़की के साथ गैंगरेप

20 जून को हुई थी गिरफ्तारी

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस खेहर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मई में जस्टिस कर्णन को गिरफ्तार करने के लिए डीजीपी को एक कमेटी बनाने के आदेश दिए थे। इस आदेश के बाद सीएस कर्णन को 20 जून को गिरफ्तार किया गया था।

जमानत याचिका भी हुई खारिज

जस्टिस कर्णन ने अपनी गिरफ्तारी के बाद जमानत याचिका भी कोर्ट में लगाई थी। लेकिन, शीर्ष अदालत ने उनकी जमानत की याचिका खारिज कर दी थी और सजा बरकरार रखी थी।

और पढ़ें: योगी राज में बेखौफ अपराधी, लखनऊ में बीजेपी के पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या

Source : News Nation Bureau

kolkata Calcutta High Court Former Judge Justice CS Karnan Presidency Jail
Advertisment
Advertisment
Advertisment