केरल के कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट कैप्टन दीपक साठे समेत 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. कैप्टन दीपक साठे इंडियन एयरफोर्स के पायलट रह चुके हैं. वह एयर इंडिया एक्सप्रेस 737 में जाने से पहले एयर इंडिया के एयरबस 310 के पायलट थे. दीपर साठे ने एएफए में सम्मान हासिल किया था और लड़ाकू विमान के भी पायलट थे. साथ ही वह एचएएल (HAL) के ट्रेनी पायलट भी थे.
पायलट कैप्टन दीपक साठे ने खुद की जान देकर दर्जनों को बचाया है
- एयरफोर्स के बैकग्राउंड और अपने कुशल एविएशन एक्सपीरियंस के बल पर दीपक ने कोझिकोड में विमान को किसी तरह इतना बचाने में सफलता हासिल की, ताकि इसमें सवार लोगों को बहुत अधिक नुकसान ना हो.
- एयर इंडिया के लिए काम करने वाले दीपक एक जमाने में एयरफोर्स एकेडमी के एक होनहार कैडट के रूप में जाने जाते थे.
- दीपक साठे को उनकी काबिलियत के बल पर एयरफोर्स एकेडमी का प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर सम्मान भी मिल चुका था.
- एयरफोर्स की नौकरी के बाद दीपक साठे ने एयर इंडिया की कॉमर्शियल सर्विसेज जॉइन कर ली थी.
- दीपक देश के उन चुनिंदा पायलटों में से एक थे, जिन्होंने एयर इंडिया के एयरबस 310 विमान और बोइंग 737 को उड़ाया था.
- दीपक साठे पूर्व वायुसेना पायलट थे.
- दीपक साठे एयर इंडिया एक्सप्रेस 737 में जाने से पहले एयर इंडिया के एयरबस 310 के पायलट थे.
- उन्होंने एएफए में सम्मान हासिल किया था.
- वे लड़ाकू विमान के भी पायलट थे.
- वह एचएएल ( HAL) के ट्रेनी पायलट भी रहे थे.
- उन्हें बोइंग 737 का बहुत अनुभवी पायलट माना जाता था.
आपको बता दें कि कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में बंट गया. विमान दुबई से आ रहा था. इस विमान में 189 यात्री सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं, जबकि हादसे में दोनों पाटलट समेत 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.
डीजीसीए के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था. इस विमान में 189 यात्री सवार थे. भारी बारिश की वजह से रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया.
डीजीसीए के मुताबिक हादसे में 170 यात्री सुरक्षित हैं. वहीं, दोनों पायलट की मौत हो चुकी है. केबिन क्रू पूरी तरह सुरक्षित है. एअर इंडिया एक्सप्रेस ने घटना को लेकर कहा कि अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं चार लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं.
Source : News Nation Bureau