तमिलनाडु: कुडनकुलम की दूसरी इकाई रिसाव के कारण बंद

सबसे पहले रिएक्टर को ठंडा करना होगा और फिर सिस्टम को दुरुस्त करना होगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
तमिलनाडु: कुडनकुलम की दूसरी इकाई रिसाव के कारण बंद

केएनपीपी की दूसरी इकाई बंद

Advertisment

कुडनकुलम न्यूक्लियर पॉवर प्रोजेक्ट परियोजना (केएनपीपी) की दूसरी इकाई को पानी व वाष्प रिसाव के कारण बंद कर दिया गया है।

संयंत्र के संचालक न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने शनिवार को बताया कि दूसरी इकाई को 11 मई को शुरू किए जाने की संभावना है।

केएनपीपी के साइट निदेशक एच.एन. साहू ने बताया, 'इस इकाई को वाष्प और पानी के रिसाव के कारण बंद किया गया है। हमें सबसे पहले रिएक्टर को ठंडा करना होगा और फिर सिस्टम को दुरुस्त करना होगा।'

एनपीसीआईएल की केएनपीपी में 1,000 मेगावाट के दो नाभिकीय विद्युत संयंत्र हैं, जिसका निर्माण रूसी उपकरणाों की मदद से हुआ है।

पहली इकाई 13 अप्रैल को सालाना रखरखाव व फिर से ईंधन भरने के लिए बंद की गई थी, जिसमें दो माह का समय लगेगा।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

NPCIL Kudankulam KNPP
Advertisment
Advertisment
Advertisment