कुपवाड़ा आतंकी हमले में आज सुबह 10 बजे शहीद कप्तान आयुष यादव राज्य के सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है। शहीद के आखिरी सफर में पूरा इलाका उमड़ा हुआ था। लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और साथ में लोगों ने नम आंखों से शहीद को विदाई दी।
कप्तान आयुष यादव का पार्थिव शरीर शुक्रवार को कानपुर के चकेरी हवाईअड्डे पर पहुंचा था और उनके शव को आर्मी अस्पताल के शवग्रह में रखा गया था।
जब शहीद आयुष का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा तब लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
कल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में आंतकी हमले में शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव के घर पर उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे।
इससे पहले कैप्टन आयुष के पिता भी मोदी सरकार की आलोचना कर चुके हैं। शहीद के पिता ने बताया, 'जब उन्होंने गुरूवार सुबह कैंप पर हुए अटैक की खबर सुनी तो उन्हें कुछ ठीक नहीं लगा।'
उन्होंने कहा, 'सरकार को अपनी नीति को लेकर कुछ करना चाहिए वरना हमारे जवान इसी तरह मरते रहेंगे। मुझे सरकार से कुछ नहीं कहना, ना मुझे उससे कोई उम्मीद है।'
और पढ़ें: दाऊद इब्राहिम को दिल का दौरा पड़ने की खबरों पर छोटा शकील ने कहा, अभी जिंदा है डॉन
गुरुवार को कुपवाड़ा में सेना के कैंप पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। हमले में कानपुर निवासी कैप्टन आयुष यादव (26), राजस्थान निवासी सुबेदार भूप सिंह तथा विशाखापट्टनम निवासी नायक बी.वी.रमन्ना शहीद हो गए।
अधिकारियों के मुताबिक कुपवाड़ा जिले के पंजगाम में सेना की नौ से अधिक इकाइयों के शिविर हैं, जो 240,000 वर्गमीटर में फैला हुआ है। आर्मी कैंप कुपवाड़ा से लगभग 20 किलोमीटर तथा नियंत्रण रेखा से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
और पढ़ें: रिज़र्व बैंक ने कहा, गंदे या फटे हुए नोट लेने से मना नहीं कर सकते बैंंक
Source : News Nation Bureau