लार्सन एंड टूब्रो (L&T) कंपनी ने एक्जिक्यूटिव चेयरमैन एएम नाइक को कंपनी में 52 सालों तक सेवा देने के लिए रिटायरमेंट पर छुट्टियों के बदले करीब 32 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।
कंपनी ने यह जानकारी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में दी है। इसके तह्त कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष एएम नाइक को रिटायरमेंट पर लाभ के रूप में 38.04 करोड़ रुपए मिलेंगे। ख़ास बात यह है कि इस रकम में 32.21 करोड़ रुपये लीव एन्कैशमेंट (बचे अवकाश का नकदीकरण) के लिए दिए जा रहे हैं।
बता दें कि एएम नाइक ने लार्सन एंड टुर्बों कंपनी 52 सालों तक साथ काम किया है। इन 52 सालों के करियर में नाइक ने करीब 17 साल कंपनी के प्रमुख के रूप में काम किया है। वह 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं।
आरबीआई जल्द जारी करेगा 200 रुपये का नोट, वित्त मंत्रालय का बयान
बावजूद इसके वो अक्टूबर से ही अगले तीन साल तक कंपनी के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में काम करेंगे। नाइक के नेतृत्व में कंपनी ने कई ऊंचाइयों को छुआ और इसे 19 अरब डॉलर की कंपनी बनाने में सफलता हासिल की।
लार्सन एंड टुर्बो इंजीनियरिंग तथा कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की कंपनी है जोकि टेक्नोलॉजी, मेन्युफैक्चरिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज के क्षेत्र में भी कार्यरत है।
क्या महंगी होंगी लग्ज़री कारें? सेस बढ़ाने की तैयारी में सरकार
Source : News Nation Bureau