संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने लखीमपुर खीरी कांड को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करते हुए आज छह घंटे तक देशव्यापी 'रेल रोको' आंदोलन का आह्वान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि 'रेल रोको' विरोध के दौरान आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सभी ट्रेन यातायात छह घंटे के लिए रोकने का आह्वान किया है. पंजाब से लेकर कई जगहों पर किसान प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. इस बीच लखीमपुर कांड को लेकर 'रेल रोको' आंदोलन के तहत किसानों ने पंजाब में रेल यातायात भी बाधित किया है. संयुक्त किसान मोर्चा अजय मिश्रा टेनी को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने की मांग कर रहा है. लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा टेनी आरोपी है.
Source : News Nation Bureau