lakhimpur kheri violence live updates: लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. विपक्षी नेता लगातार लखीमपुर खीरी पहुंचने की कोशिश में हैं. राहुल गांधी ने भी आज सीएम भूपेश बघेल और चरणजीत सिंह चन्नी के साथ लखीमपुर जाने का ऐलान किया है, लेकिन यूपी प्रशासन ने उनको इजाजत नहीं दी है. दूसरी तरफ बुधवार को चौथे किसान का भी अंतिम संस्कार हो गया है. इससे पहले तीन किसानों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है. इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.
-
Oct 06, 2021 22:53 IST
AAP के संजय सिंह और राघव चड्ढा लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील के चौखड़ा गांव के मृतक किसान लवप्रीत के घर पहुंचे.
-
Oct 06, 2021 21:35 IST
लखीमपुर के पलिया में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर रहे हैं.
-
Oct 06, 2021 21:15 IST
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लखीमपुर के पलिया पहुंचे. वे पलिया के चौखड़ा गांव जा रहे हैं. मृतक किसान लवप्रीत के परिजनों से मिलने जा रहे हैं.
-
Oct 06, 2021 20:02 IST
थोड़ी देर में पलिया पहुंचेंगे राहुल-प्रियंका
चौखड़ा फार्म में पीड़ितों से मिलेंगे दोनों नेता
7 गाड़ियों को जिला प्रशासन ने अनुमति दी
बाकी गाड़ियों को बॉर्डर पर ही रोकेगी पुलिस।
-
Oct 06, 2021 19:59 IST
लखीमपुर जा रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम को मुरादाबाद में पुलिस ने हिरासत में लिया है. सचिन पायलट ने कहा पुलिस हमें लेकर जा रही है और पूछने पर बता नहीं रही है कि कहां लेकर जा रही है.
-
Oct 06, 2021 19:47 IST
राहुल-प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी पहुंच गए हैं. अब पीड़ित परिवारों से मिलेंगे.
-
Oct 06, 2021 19:26 IST
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री परगट सिंह ने कहा कि गुरुवार सुबह 10:00 बजे पंजाब की पूरी सरकार के मंत्री और विधायक मोहाली एयरपोर्ट चौक से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे. पंजाब से 10 हजार के करीब गाड़ियों का काफिला जाएगा. एयरपोर्ट चौक से आगे के लिए रवाना होंगे. पूरे पंजाब से वर्कर इसमें शामिल होंगे. पंजाब कैबिनेट के मंत्री और सभी एमएलए शामिल होंगे. नवजोत सिंह सिद्धू और तमाम मंत्री इसकी अगुवाई करेंगे.
-
Oct 06, 2021 18:59 IST
राहल प्रियंका के काफिले में 17 गाड़िया को मंजूरी
1- राहुल गांधी
2- प्रियंका गांधी
3- मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल
4- मुख्यमंत्री चन्नी
5- दीपेंद्र हुड्डा
6- रणदीप सुरजेवाला
इन सभी को परमिशन के बाद लखीमपुर रवाना किया गया है -
Oct 06, 2021 18:19 IST
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड में आप आदमी पार्टी के संजय सिंह दिव्यांगत पत्रकार रमन कश्यप के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और परिजनों से बात की. उन्होंने हर संभव ममद की बात की है.
-
Oct 06, 2021 18:01 IST
सीएम अरविंद केजरीवाल ने लखीमपुर में पीड़ित परिवारों से बात की है.
-
Oct 06, 2021 17:47 IST
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी सीतापुर पहुंचे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाक़ात के बाद दोनों लोग लखीमपुर शहीद किसानों के परिवारों से मुलाकात करने जाएंगे.
जय जवान, जय किसान
श्री @RahulGandhi जी सीतापुर पहुंचे हैं।
कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी से मुलाकत के बाद दोनों लोग लखीमपुर शहीद किसानों के परिवारों से मुलाकात करने जाएंगे।
जय जवान, जय किसान
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 6, 2021
-
Oct 06, 2021 17:09 IST
राहुल गांधी के साथ भूपेश बघेल और चरणजीत सिंह भी मौजूद हैं.
-
Oct 06, 2021 17:05 IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सीतापुर पहुंच गए हैं. प्रियंका गांधी से मिलने के लिए राहुल गांधी पहुंचे.
-
Oct 06, 2021 16:44 IST
सीतापुर में गिरफ्तार प्रियंका गांधी को रिहा कर दिया गया है. अब प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी के साथ लखीमपुर खीरी जाएंगी.
-
Oct 06, 2021 16:43 IST
अब राहुल गांधी लखनऊ से सीतापुर निकल गए हैं. वे बहराइच भी जा सकते हैं.
-
Oct 06, 2021 16:34 IST
राहुल गांधी थोड़ी देर में सीतापुर पहुंचेंगे. इसके बाद वे प्रियंका गांधी के साथ लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे.
-
Oct 06, 2021 15:56 IST
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर राहुल गांधी ने लखनऊ एयरपोर्ट पर अनशन किया. लखनऊ कमिश्नर डी के ठाकुर ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज किया.
-
Oct 06, 2021 15:23 IST
राहुल गांधी एयरपोर्ट से बाहर निकले, सीतापुर होते हुए जाएंगे लखीमपुर
-
Oct 06, 2021 15:22 ISTलखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे राहुल गांधी
राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी एवं केसी वेणुगोपाल के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे.
-
Oct 06, 2021 14:17 IST
लखीमपुर खीरी की घटना में जांच में मदद के लिए एक मोबाइल नम्बर और E Mail भी जारी किया गया है. जो मदद करना चाहे, सबूत और जानकारी साझा कर सकते हैं- ADG LO प्रशांत कुमार
-
Oct 06, 2021 14:08 ISTराहुल गांधी पहुंचे लखनऊ
राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल हैं
-
Oct 06, 2021 14:02 IST
राहुल गांधी पहुंचे लखनऊ, प्रशासन ने दी प्रियंका से मिलने की इजाजत
-
Oct 06, 2021 13:56 IST
गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद वापस गृहमंत्रालय पहुंचे
-
Oct 06, 2021 13:53 IST
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को लखीमपुर जाने की मिली इजाजत. संजय सिंह समेत बाकी नेताओं को यूपी पुलिस अपनी निगरानी में ले जा रही है लखीमपुर. सभी नेताओं को पीड़ित परिवार से मिलाया जाएगा.
-
Oct 06, 2021 13:43 IST
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विपक्ष के प्रतिनिधिमंडलों को लखीमपुर जाने की अनुमति दे दी गई है. भीड़ ले जाने की अनुमति नही है, हर दल के सिर्फ पांच-पांच लोगों को अनुमति है.
-
Oct 06, 2021 13:31 IST
सीतापुर - सूत्रों के मुताबिक थोड़ी देर में प्रियंका की हो सकती रिहाई, DM और SP गेस्ट हाउस में मौजूद , प्रियंका गांधी से कर रहे बातचीत.
-
Oct 06, 2021 13:14 IST
राकेश टिकैत आज 3 बजे लखीमपुर खीरी गुरद्वारे में करेंगे प्रेस कांफ्रेस
-
Oct 06, 2021 13:03 ISTसीतपुर जा सकेंगे राहुल
राहुल गांधी को ले करके कोई पाबंदी नहीं है. वह जहां जाना चाहे जा सकते हैं. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने फोन पर बताया. सीतापुर जाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से राहुल गांधी को फ्लीट दी गई. यानी राहुल गांधी को सीतापुर जाने की इजाजत मिल गई. हालांकि सूत्र कह रहे हैं कि राहुल गांधी सिर्फ प्रियंका गांधी से ही मिल सकेंगे.
-
Oct 06, 2021 12:51 IST
सचिन पायलट का काफिला NH-9 डासना होते हुए आगे की तरफ हुआ रवाना.
-
Oct 06, 2021 12:50 IST
सचिन पायलट और प्रमोद कृष्णम का काफिला यूपी दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर से आगे की तरफ रवाना हुआ. इस दौरान प्रमोद कृष्णम ने खास बातचीत में कहा यह लोकतंत्र की हत्या है लेकिन हम सीतापुर जा कर रहेंगे. सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर जमा हो गए जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. सचिन पायलट ने भी मीडिया से बात करते हुए यह कहा प्रियंका गांधी के साथ जो किया गया है वह लोकतंत्र की हत्या है हम सीतापुर जाएंगे प्रियंका गांधी को 72 घंटे से ज्यादा का समय हिरासत में हो चुका हैं.
-
Oct 06, 2021 12:40 IST
हापुड़ छिजारसी टोल प्लाजा पर रोका जाएगा सचिन पायलट का काफिला. हापुड़ पुलिस अलर्ट.
-
Oct 06, 2021 12:32 IST
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी दिल्ली पहुंचे.
#WATCH MoS Ajay Mishra Teni at Ministry of Home Affairs, North Block in Delhi pic.twitter.com/ONNQILY80P
— ANI (@ANI) October 6, 2021
-
Oct 06, 2021 12:15 IST
राहुल गांधी के लखनऊ से आने से कांग्रेसी नेता एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. कांग्रेसी प्रवक्ता अखिलेश प्रताप ने कहा कि राहुल गांधी 3 लोगों के साथ पहुंचेंगे और यकीनन लखीमपुर जायेंगे.
-
Oct 06, 2021 12:08 ISTदिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर जाम
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का लगा जाम
-
Oct 06, 2021 12:07 IST
तीन गाड़ियों को आगे जाने के लिए दी गई इजाजत. सचिन पायलट, प्रमोद कृष्णम और सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों की गाड़ी को आगे जाने की दी गई परमिशन
-
Oct 06, 2021 11:58 IST
सचिन पायलट के काफिले को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोका गया
-
Oct 06, 2021 11:57 IST
यूपी दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचा सचिन पायलट का काफिला बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी बॉर्डर पर पहुंचे. सचिन पायलट के साथ प्रमोद कृष्णम भी गाड़ी में मौजूद. सीतापुर जाने के लिए निकलें है सचिन पायलट
-
Oct 06, 2021 11:52 IST
संबित पात्रा ने कहा कि लखीमपुर में जो हुआ वह काफी चिंताजनक है. राहुल गांधी भ्रमजाल फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
-
Oct 06, 2021 11:52 ISTराहुल गांधी का बयान गैर जिम्मेदाराना
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने एक बार फिर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है. राहुल गांधी ने वही किया जो वह हर बार करते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस लोगों को भड़का रही है.
-
Oct 06, 2021 11:50 IST
राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दे रहे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा
-
Oct 06, 2021 11:41 ISTकेंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा दे सकते हैं इस्तीफा
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा इस्तीफा दे सकते हैं. वहीं उनके बेटे मोनू मिश्रा के न्यायालय में सरेंडर कराने की तैयारी में है. लखनऊ के दिग्गज अधिवक्ता सरेंडर कराने की प्रक्रिया हेतु आरोपी के संपर्क में हैं.
-
Oct 06, 2021 11:39 IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए हैं.
-
Oct 06, 2021 11:34 IST
सिद्धार्थ नाथ सिंह -कांग्रेस में राहुल गांधी ने शुरू किया है मैं भी हूं ना, अब इनकी देखा देखी दूसरे कांग्रेसी भी आएंगे. लखीमपुर में स्थिति नियंत्रण के बाद राजनीतिक दलों के लोग लखीमपुर जा सकते हैं. गिरफ्तारी और करवाई जल्दी होगी.
-
Oct 06, 2021 11:29 IST
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि एक-एक परिवार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को स्वीकार किया उसके बाद अंतिम संस्कार हुआ. जब किसान यूनियन के एक नेता ने प्रेस कांफ्रेंस की समझौता हो गया इसके बावजूद युवराज और उनकी बहन प्रियंका बयानबाज़ी कर रहे हैं.
-
Oct 06, 2021 11:29 IST
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि माहौल बिगाड़ने के लिए अनुमति नही दी जा सकती. आज कांग्रेस के युवराज को जोश आया कि बहन तो है ही मैं भी पर्यटन पर निकल लूं. युवराज शायद भूल गए कि सिखों पर नरसंहार कांग्रेस में हुआ था,तब भाजपा सिख समुदाय के साथ खड़ी थी. जब आपको कुछ पता नही तो क्यों उछाल रहे हो.
-
Oct 06, 2021 11:29 IST
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारी सरकार संवेदनशील सरकार है. योगी सरकार सच सामने लाने लाने के लिए प्रतिबद्ध है. कानून अपना काम करेगा. विपक्ष इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति कर रहा है.
-
Oct 06, 2021 11:27 IST
सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि सबसे बड़ा नरसंहार इमरजेंसी के दौरान था. कई बेगुनाहों की जान चली गई. उन्होंने कहा कि लखीमपुर की घटना पर दुख है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.
-
Oct 06, 2021 11:25 ISTसिद्धार्थनाथ सिंह की प्रेस कांफ्रेंस शुरु
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की प्रेस कांफ्रेंस शुरू, राहुल गांधी के आरोपों का दे रहे जवाब
-
Oct 06, 2021 11:21 ISTगाजियाबाद में लगाई गई धारा-144
गाजियाबाद में धारा 144 लगाई गई. गाजियाबाद जिला प्रशासन का कहना सचिन पायलट सहित चार लोगों को आगे जाने की इजाजत दी जाएगी. अगर इससे ज्यादा लोग आगे जाएंगे तो उनको रोका जाएगा.. धारा 144 लगी हुई है उल्लंघन करने पर कार्यवाही भी की जाएगी.
-
Oct 06, 2021 11:19 IST
काग्रेस नेता सचिन पायलट और प्रमोद कृष्णम के काफिले को रोकने की तैयारी. गाजियाबाद पुलिस प्रशासन अलर्ट. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की रफ्तार पर लगा ब्रेक. एक-एक गाड़ी को चेक करने के बाद ही जाने दिया जा रहा आगे. यूपी बॉर्डर से आगे नहीं जाने दिया जाएगा सचिन पायलट का काफिला. बॉर्डर पर ही सचिन पायलट प्रमोद कृष्णम और कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले सकती है गाजियाबाद पुलिस.