लखीमपुर हिंसा में राष्ट्रपति से मिले राहुल-प्रियंका- मंत्री को बर्खास्त करनें की मांग

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से आज मुलाकात की है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Rahul-Priyanka

राहुल-प्रियंका( Photo Credit : ANI)

Advertisment

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से आज मुलाकात की है. इसके बाद संवाददाताओं से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ित चाहते हैं कि उन्हें इंसाफ मिले. उन्होंने कहा कि जिसने हत्या की है उस व्यक्ति कि पिता हिन्दुस्तान के गृह राज्यमंत्री हैं, लिहाजा जब तक वे मंत्री हैं. सही न्याय नहीं मिल सकता. राहुल गांधी ने कहा कि हमने ये बात राष्ट्रपति को बताई. उन्होंने कहा कि ये एक परिवार की नहीं बल्कि हिन्दुस्तान की आवाज है.

publive-image

प्रियंका गांधी का न्यूज़ नेशन के सवाल पर जवाब

वहीं कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी ने  न्यूज नेशन के सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में रमन कश्यप के परिवार से मिले. परिवार ने कहा कि हम न्याय चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने राष्ट्रपति से मुलाकात करके मांग रखी है कि इस मामले की जांच सिटिंग जज से कराई जाए. निष्पक्ष जांच हो इसलिए गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए. क्योंकि जब तक वह बर्खास्त नहीं होंगे तब निष्पक्ष जांच नहीं होगी, यह सिर्फ पीड़ित परिावरों की ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और देश की मांग है. अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए हमने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी से गुहार लगाई है.

publive-image

सुप्रीम कोर्ट के दो सिटिंग जजों से जांच की मांग

5 सदस्य कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति से गुहार लगाने के बाद राहुल गांधी ने बताया कि लखीमपुर की बातें हमने राष्ट्रपति जी को बताई हैं और हमने उनसे कहा कि यह सिर्फ इन परिवारों की आवाज नहीं, बल्कि हर किसान की आवाज है. उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति ने हत्या से पहले कहा था कि सुधरोगे नहीं तो सुधार दूंगा, किसानों को धमकी दी थी. हमने राष्ट्रपति से कहा कि जब तक यह व्यक्ति मंत्री है तब किसानों को न्याय नहीं मिल सकता. इसलिए सुप्रीम कोर्ट के दो सिटिंग जजों से मामले की जांच कराएं.

Source : MOHIT RAJ DUBEY

lakhimpur-case lakhimpur-kheri-case lakhimpur-khiri-case lakhimpur-kheri-violence-case Rahul Ga Lakhimpur Kheri News update news in lakhimpur kheri Lakhimpur violence stf to probe lakhimpur kheri violence crushed farmers in Lakhimpur Kheri Lakhimpur Pitai
Advertisment
Advertisment
Advertisment