Lakshadweep से सांसद मोहम्मज फैजल की सांसदी बहाल, राहुल गांधी क्या लेंगे सबक

फैजल को हत्या के प्रयास के मामले में 10 साल की जेल की सजा के बाद सांसदी से अयोग्य घोषित कर दिया गया था, लेकिन केरल उच्च न्यायालय ने 25 जनवरी को उनकी सजा पर रोक लगा दी थी.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Mohammed Faizal

हत्या के प्रयास मामले में दोषी पाए जाने पर रद्द हुई थी फैजल की सांसदी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

राष्ट्रीय क्रांति पार्टी (NCP) के लक्षद्वीप से नेता मोहम्मद फैजल (Mohammed Faizal) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई से पहले लोकसभा सचिवालय (Loksabha secretariat) ने उनकी लोकसभा से अयोग्यता पर अपने आदेश को रद्द कर दिया. फैजल को हत्या के प्रयास के मामले में 10 साल की जेल की सजा के बाद सांसदी से अयोग्य घोषित कर दिया गया था, लेकिन केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) ने 25 जनवरी को उनकी सजा पर रोक लगा दी थी. लोकसभा सचिवालय द्वारा 13 जनवरी को जारी एक अधिसूचना (Notification) के अनुसार कवारत्ती में एक सत्र अदालत द्वारा हत्या के मामले में दोषी करार और सजा के बाद मोहम्मद फैजल की सांसदी रद्द कर दी गई थी. मोहम्मज फैजल की सांसदी जाने और फिर बहाल होने से राहुल गांधी के लिए भी उम्मीद की एक किरण दिखाई पड़ी है.

मोहम्मद फैजल का यह था मामला
1 जनवरी को लक्षद्वीप में कवारत्ती जिला सत्र अदालत ने 2009 के लोकसभा चुनाव से पहले द्वीप में एक हिंसा के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता को मारने के इरादे से हमला करने के लिए फैजल को उसके भाई सहित तीन अन्य लोगों के साथ दोषी ठहराया था. इसी आधार पर उनकी सांसदी रद्द कर दी गई थी, जिस पर केरल हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया था. इसके बावजूद सदन की कार्यवाही में भाग नहीं लेने देने पर मोहम्मद फैजल ने अधिवक्ता केआर शशिप्रभु के माध्यम से शीर्ष अदालत में दायर की. उन्होंने अपनी याचिका में  सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उच्च न्यायालय द्वारा उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने के बावजूद लोकसभा सचिवालय अधिसूचना वापस लेने में विफल रहा है. 

यह भी पढ़ेंः Karnataka Assembly Elections: 10 मई को होगा मतदान, 13 को आएंगे नतीजे

राहुल गांधी मामले पर भी पड़ेगा असर
फैजल की सांसदी की बहाली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर असर पड़ने की उम्मीद है, जिन्हें गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने और दो साल की सजा के बाद पिछले शुक्रवार को उन्हीं नियमों के तहत अयोग्य घोषित कर दिया गया था. राहुल गांधी की कानूनी टीम ने संकेत दिया कि वे इस सप्ताह के अंत में गुजरात में सत्र अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे. इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी से एक महीने में सरकारी आवास खाली करने को कहा है. इसके जवाब में राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि वह निर्धारित समय के भीतर घर खाली कर देंगे.

HIGHLIGHTS

  • मोहम्मद फैजल की सांसदी फिर की गई बहाल
  • हत्या के प्रयास में दोषसिद्धी पर गई थी सांसदी
  • अब इस केस से राहुल गांधी को भी मिला रास्ता
rahul gandhi NCP Supreme Court Lakshadweep Mohammed Faizal Loksabha Secretariat Disqualification From LS Hope For Rahul Gandhi Revoked Disqualification Jail Term attempt to murder case Kerala High Court मोहम्मज फैजल सांसदी बहाल हत्या के प्रयास में सजा
Advertisment
Advertisment
Advertisment