भाजपा भगाओ देश बचाओ: नीतीश पर लालू यादव ने निकाली भड़ास, कहा-नहीं मानता मुख्यमंत्री

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली में आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर हमला किया।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
भाजपा भगाओ देश बचाओ: नीतीश पर लालू यादव ने निकाली भड़ास, कहा-नहीं मानता मुख्यमंत्री

पटना की रैली में नीतीश पर भड़के लालू (पीटीआई)

Advertisment

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 'भाजपा भगाओ देश बचाओ' रैली में आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) प्रमुख लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर हमला किया। लालू यादव ने कहा, 'नीतीश कुमार को मैं सीएम नहीं मानता क्योंकि वह सच में पलटूराम हैं।'

लालू ने कहा, 'नीतीश कुमार दलित विरोधी हैं और शराबबंदी के नाम पर पूरे बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है।' बिहार में बाढ़ को लेकर भी लालू यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा, 'बाढ़ आई नहीं है बल्कि लाया गया है।'

लालू ने नीतीश और बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) पर आरोप लगाते हुए कहा, 'बिहार के उन हिस्सों में बाढ़ लाया गया जहां मेरा जनाधार है। ये रैली इसलिए की जा रही है क्योंकि ऐसे शक्तियों को कब्र में पहुंचाना है।'

ये भी पढ़ें: ममता की टिप्पणी से कांग्रेस सन्न, कहा-नसबंदी से इंदिरा की सत्ता गई, नोटबंदी से मोदी की जाएगी

लालू यादव ने रैली में बीजेपी को ललकारते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी और अमित शाह सुन लें मैं फांसी पर लटक जाऊंगा लेकिन कभी बीजेपी से समझौता नहीं करूंगा।' आरजेडी प्रमुख ने सृजन घोटाले में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और गिरिराज सिंह के शामिल होने का भी आरोप लगाया।

लालू यादव ने रैली को बेहद सफल बताते हुए कहा कि यह बिहार की चिनगारी ही पूरी देश में जाएगी, जिससे इन सांप्रदायिक शक्तियों का नाश होगा।

ये भी पढ़ें: लालू की रैली में बागी शरद यादव के समर्थन में खुलकर उतरी कांग्रेस, कहा-नीतीश फिर से चुनाव लड़ें

HIGHLIGHTS

  • 'भाजपा भगाओ देश बचाओ' रैली में नीतीश और मोदी पर बरसे लालू यादव
  • लालू ने कहा फांसी चढ़ जाऊंगा लेकिन बीजेपी से समझौता नहीं करूंगा

Source : News Nation Bureau

lalu prasad yadav BJP Bahagao Desh Bachao rally RJD rally
Advertisment
Advertisment
Advertisment