राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं सांप्रदायिक और फासिस्ट ताक़तों को जड़ से उखाड़ फेकुंगा।
लालू यादव ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये मेरे परिवार को बर्बाद करना चाहते हैं।
लालू यादव ने कहा, 'मैं सांप्रदायिक और फासिस्ट ताक़तों को जड़ से उखाड़ फेकुंगा, भले ही इसके लिए उन्हें फांसी पर क्यों न लटका दिया जाए।'
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आईआरसीटीसी होटल कांट्रैक्ट मामले में अनियमितताओं को लेकर भेजे गए समन पर गुरुवार को नई दिल्ली में सीबीआई के समक्ष पेश हुए थे।
It is a fraud case. BJP, Amit Shah & Narendra Modi are a party to this. They want to ruin my family: Lalu Yadav on railway hotel tender case pic.twitter.com/XgkYIe1I7A
— ANI (@ANI) October 5, 2017
सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया, 'लालू प्रसाद सुबह करीब 11.30 बजे लोधी रोड स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो के मुख्यालय में पेश हुए।'
उन्होंने बताया, 'उनसे पूछताछ शुरू हो चुकी है।'
सीबीआई ने 26 सितंबर को राजद प्रमुख और उनके बेटे तेजस्वी यादव को इस मामले में ताजा समन जारी किया था।
राहुल का मोदी पर पलटवार, कहा-गलती कबूल कर स्थिति सुधारें पीएम
जांच एजेंसी ने दोनों को ताजा समन इससे पहले के दो समन के दौरान पेश नहीं होने के बाद जारी किया था। सीबीआई ने दोनों को क्रमश: पांच और छह अक्टूबर को मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा था।
सीबीआई ने वर्ष 2006 में रांची और पुरी में आईआरसीटीसी के होटलों को कांट्रैक्ट देने में कथित अनियमितता बरतने के आरोप में पांच जुलाई को लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। तत्कालीन रेलमंत्री लालू यादव ने एक निजी कंपनी को यह कांट्रैक्ट दिया था।
सीबीआई ने बताया कि यह कांट्रैक्ट विजय और विनय कोच्चर के स्वामित्व वाले सुजाता होटल्स को बिहार में मुख्य जगह पर जमीन देने के बदले दिया गया था।
मुंबई: ICAI के प्रेसिडेंट निलेश विकमसे की बेटी का मिला शव
सीबीआई की प्रथम दृष्टया जांच में पता चला कि यह जमीन कोच्चरों ने डिलाइट मार्केटिंग एंड पेमेंट को बेचा, जिसकी व्यवस्था अहलुवालिया कांट्रेक्टर और इसके प्रमोटर बिक्रमजीत सिंह अहलुवालिया के द्वारा की गई थी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले में अहलुवालिया से पूछताछ कर चुका है।
ईडी ने 27 जुलाई को सीबीआई के एफआईआर के आधार पर धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत लालू यादव व अन्य पर अलग से मामला दर्ज किया था।
खतरे में कुलभूषण जाधव की जान, पाक सेना ने कहा जल्द मिलेगी 'अच्छी खबर'
Source : News Nation Bureau