Advertisment

बिहार के मुख्यमंत्री के पते का लालू की बेटी ने किया मिसयूज, पटना हाईकोर्ट में लगी याचिका

बिहार के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के पते का गलत इस्तेमाल करने को लेकर गुरुवार को पटना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
बिहार के मुख्यमंत्री के पते का लालू की बेटी ने किया मिसयूज, पटना हाईकोर्ट में लगी याचिका

पटना हाई कोर्ट (फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के पते का गलत इस्तेमाल करने को लेकर गुरुवार को पटना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी चंदा यादव के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया गया है।

याचिका में बताया गया है कि 2005 के बाद से लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी मुख्यमंत्री के पद पर नहीं रही हैं। इसके बावजूद उनकी पुत्री चंदा यादव ने वर्ष 2014 तक 'डिलाईट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड' के निदेशक के तौर पर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 'एक अणे मार्ग' के पते का इस्तेमाल किया है।

यह याचिका पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता मणिभूषण प्रताप सेंगर की ओर से दायर की गई है। इन्होंने नियमों का हवाला देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री आवास का इस्तेमाल वहां रहने वाले या पूर्व में रहे लोग व्यावसायिक गतिविधि के लिए नहीं कर सकते हैं।

और पढ़ें: पीएम मोदी का ऐलान, शादी के बाद महिलाएं पासपोर्ट में बिना नाम बदले ही कर सकते हैं विदेश यात्रा

याचिका में अदालत से आग्रह किया गया है कि इस मामले की जांच के निर्देश दिए जाएं। इस बात की भी जांच की जाए कि आखिर किसकी इजाजत या लापरवाही के कारण मुख्यमंत्री की सुरक्षा की अनदेखी कर ऐसी गतिविधि की अनुमति दी गई।

याचिका में उन्होंने इसके लिए निबंधन पदाधिकारी को भी दोषी बताया है। उन्होंने अदालत से यह भी निवेदन करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो इसका भी आदेश दिया जाए। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी इस मामले की जांच कर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा था।

और पढ़ें: GST लागू हुआ तो सर्विस टैक्स 15 से बढ़कर 18 फीसदी होगा: हसमुख अधिया

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

Bihar Chief Minister daughter of lalu prasad yadav chanda yadav address of Bihar Chief Minister
Advertisment
Advertisment