लालू प्रसाद यादव को दिल्ली लाया गया है. यहां उनकी हालत स्थिर है. हालत में सुधार होने के बाद ही उन्हें सिंगापुर ले जाया जाएगा, जहां किडनी ट्रांसप्लांट की व्यवस्था की जा चुकी है. ऐसा बयान दिया है लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो उनके पिता के बारे में गलत बातें न फैलाएं. लालू प्रसाद यादव ठीक हैं और बहुत मजबूत हैं. वो मजबूती से अपने शरीर की समस्याओं से लड़ रहे हैं. बता दें कि लालू प्रसाद यादव 3 जुलाई की शाम अपने घर की सीढ़ियों पर गिर गए थे, जिसमें उन्हें काफी चोटें आई. लालू प्रसाद यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि अब तेज प्रताप ने साफ कर दिया है कि उनकी हालत गंभीर तो है, लेकिन स्थिर है. इसमें धीरे-धीरे सुधार होगा.
तेज प्रताप ने पिता लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि पिताजी की तबीयत धीरे-धीरे स्थिर होगी. अभी उनकी हालत जस की तस बनी हुई है. डॉक्टर की पूरी टीम इलाज में लगी है. हम लोग प्रार्थना कर रहे हैं, ताकि पिताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं. इसके आगे तेज प्रताप ने आगे कहा कि पिताजी का आत्मविश्वास बहुत मजबूत है. उनके हाथ, पैर की 2 उंगली फ्रैक्चर हुई थी. कमर में भी चोट लगी थी. हड्डी टूटने पर दिक्कत तो होती है. जुड़ने में समय लगता है. पिताजी को बॉडी ब्लॉक नहीं हुई है. वे खुद नहीं खा पा रहे हैं, उन्हें खिलाया जा रहा है. तेज प्रताप ने आगे कहा कि लालू को सिंगापुर तभी ले जाया जाएगा, जब उनकी तबीयत स्थिर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Himachal Politics: आनंद शर्मा ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, चलने लगीं ये सियासी हवाएं
इस बीच तेजस्वी यादव ने लोगों से प्रार्थना करने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. तेजस्वीर ने ट्विटर पर लिखा, 'हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी की तबीयत लगातार बेहतरी की ओर है. वो सघन चिकित्सीय निगरानी में है और उनकी हालत में उत्तरोत्तर सुधार है. सभी शुभचिंतकों, समर्थकों, कार्यकर्ताओं और देशवासियों से आग्रह है किसी भी भ्रामक खबर से चिंतित ना हो. धन्यवाद 🙏.
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी की तबीयत लगातार बेहतरी की ओर है। वो सघन चिकित्सीय निगरानी में है और उनकी हालत में उत्तरोत्तर सुधार है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 7, 2022
सभी शुभचिंतकों, समर्थकों, कार्यकर्ताओं और देशवासियों से आग्रह है किसी भी भ्रामक खबर से चिंतित ना हो। धन्यवाद 🙏
बता दें कि लालू प्रसाद यादव 3 जुलाई को अपने पटना वाले घर में ही गिर गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन फिर घर ले आया गया था. इस बीच उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां तमाम बड़े नेताओं ने आकर लालू प्रसाद यादव का हाल जाना था, तो खुद सीएम नीतीश कुमार उन्हें देखने आए थे. उन्होंने ऐलान किया है कि लालू प्रसाद यादव के इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि इलाज चाहे सिंगापुर हो या दिल्ली, लालू प्रसाद यादव जल्द स्वस्थ हो जाएं. खुद पीएम मोदी ने भी तेजस्वी यादव को फोन किया था और लालू प्रसाद यादव का हाल जाना था.
HIGHLIGHTS
- लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य स्थिर
- बेटे तेज प्रताप ने बताया-लालू जी जंग लड़ रहे
- सीएम-पीएम ने जाना लालू यादव का हाल