India-Pak War 1971 के हीरो भैरों सिंह राठौड़ का निधन, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

1971 War Hero Lance Naik Bhairon Singh Rathore dies in Jodhpur: भारत-पाकिस्तान युद्ध 1971 के दौरान लोंगेवाला पोस्ट की रक्षा करने वाली टुकड़ी के अहम सदस्य और वॉर हीरो के तौर पर विख्यात लांस नायक (रिटायर्ड) भैरों सिंह राठौर का जोधपुर में...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Bhairon Singh Rathore

Bhairon Singh Rathore( Photo Credit : Twitter/BSF)

Advertisment

1971 War Hero Lance Naik Bhairon Singh Rathore dies in Jodhpur: भारत-पाकिस्तान युद्ध 1971 के दौरान लोंगेवाला पोस्ट की रक्षा करने वाली टुकड़ी के अहम सदस्य और वॉर हीरो के तौर पर विख्यात लांस नायक (रिटायर्ड) भैरों सिंह राठौर का जोधपुर में निधन हो गया है. वो 81 वर्ष के थे. लोंगेवाला मुठभेड़ पर बनी फिल्म बॉर्डर में उनका किरदार प्रसिद्ध अभिनेता सुनील शेट्टी ने निभाया था. उन्हें सेना मेडल से भी सम्मानित किया गया था. पूरा हिंदुस्तान उन्हें लोंगेवाला के हीरो के तौर पर जानता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

बीएसएफ ने दी निधन की सूचना

बीएसएफ ने ट्विटर पर उनके निधन की सूचना साझा करते हुए लिखा, 'डीजी बीएसएफ और सभी रैंक नाइक (रिटायर्ड) भैरों सिंह, सेना मेडल, 1971 की लड़ाई के लोंगेवाला के हीरो को श्रद्धांजलि देते हैं. बीएसएफ उनकी बहादुरी, जज्बे और काम के प्रति निष्ठा को सलाम करता है. प्रहरी परिवार इस कठिन घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है.' 

प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

वॉर हीरो भैरों सिंह राठौर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'नाइक (रिटायर्ड) भैरों सिंह जी को उनकी देश सेवा के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने इतिहास के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर बहुत बहादुरी दिखाई. उनके निधन से दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. ओम शांति.'

गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने भी दी श्रद्धांजलि

उनके निधन पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी श्रद्धांजलि दी है. अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, '1971 के युद्ध के नायक भैरों सिंह राठौड़ जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. लोंगेवाला पोस्ट पर सेना के साथ @BSF_India की एक छोटी सी टुकड़ी का नेतृत्व करते हुए उन्होंने अपने पराक्रम से दुश्मन को परास्त कर भारत माता का मस्तक ऊँचा किया. उनकी वीरता पर हर भारतीय को हमेशा गर्व रहेगा.'

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'नायक (रिटा.) भैरो सिंहजी, 1971 के युद्ध के ऐसे जांबाज़ योद्धा थे जिन्होंने लोगोंवाला की लड़ाई में अद्भुत शौर्य एवं पराक्रम का परिचय दिया था. उनके निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. भारत के सैन्य इतिहास में भैरो सिंह जी का योगदान अमिट रहेगा.'

HIGHLIGHTS

  • लांस नायक रहे भैरों सिंह राठौर का निधन
  • जोधपुर में 81 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस
  • पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह ने दी श्रद्धांजलि

Source : News Nation Bureau

indo pak war भारत-पाक युद्ध लोंगेवाला युद्ध भैरों सिंह राठौड़
Advertisment
Advertisment
Advertisment