भारत में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार सुबह जारी किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5992533 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से संक्रमण के 88,600 नए मामले आए हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत दुनिया में सबसे प्रभावित देश है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1124 लोगों की मौत हो गई. देश में इस वायरस से अब तक 94,503 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था भगवान भरोसे : अखिलेश
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी कोरोना अपडेट रिपोर्ट में 5,992,533 मामलों है जिसमें 9,56,402 सक्रिय मामले, 49,41,628 ठीक हुए है और 94,503 मौत हुई हैं.
Source : News Nation Bureau