24 घंटों में कोरोना के 4.13 लाख नए केस, 3980 मौतें हुई

बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 4,12,784 नए मामले सामने आए हैं जो लास्ट पीक से 10,000 अधिक है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona India

तीसरी लहर की चेतावनी के बीच रिकॉर्ड तोड़ रही दूसरी वेव.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

विशेषज्ञों की कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण की तीसरी लहर आने की चेतावनी के बीच भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर हर गुजरते दिन के साथ कहर ढा रही है. बुधवार को तो कोरोना संक्रमण ने भारत (India) में अबतक के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए. बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 4,12,784 नए मामले सामने आए हैं जो लास्ट पीक से 10,000 अधिक है. आपको बता दें कि यह दूसरा मौका है जब देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन में 4 लाख के पार गए हैं. इससे पहले 30 अप्रैल को देश में कोरोना के 4,02,351 नए मामले सामने आए थे.

मौतों के मामले में भी डराते आंकड़े
बुधवार को भारत में कोरोना संक्रमण की वजह से अबतक एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुईं. 24 घंटे के दौरान कोरोना के प्रकोप से 3,980 लोगों ने अपना दम तोड़ दिया. कोरोना की दूसरी लहर के अटैक में ज्यादातर लोग ऑक्सीजन की कमी की वजह से अपनी जान गंवा रहे हैं. बुधवार को देश में कोरोना के 4,12,784 नए मामले सामने आए जो अबतक पूरी दुनिया में एक दिन में सर्वाधिक हैं.

यह भी पढ़ेंः एस जयशंकर बोले- मुश्किल दौर से गुजर रहे भारत-चीन संबंध

टेस्ट कम फिर भी रेकॉर्ड केस
चिंता की बात यह है कि भारत में कोरोना के नए मामलों में यह रेकॉर्ड बढ़ोतरी तब हुई टेस्ट की संख्या पिछले दिन के मुकाबले कम रही. मंगलवार को देश में कोरोना के 15.4 लाख सैंपल्स का टेस्ट हुआ जबकि इससे एक दिन पहले 16.6 लाख सैंपल्स के टेस्ट हुए थे, वहीं पिछले हफ्ते 30 अप्रैल को एक दिन में 19.4 लाख सैंपल्स टेस्ट किए गए थे तब भी इतने मामले सामने नहीं आए थे.

महाराष्ट्र में भी कोरोना से रेकॉर्ड मौतें
महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है जहां कोरोना के नए मामले भले ही कम हो रहे हों लेकिन मौतों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से रेकॉर्ड 920 मरीजों की मौत हुई है.बीते 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना के 57,640 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 57,006 लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में कोरोना केस 48 लाख के पार,पिछले 24 घंटों में 57,640 नए मामले

कर्नाटक में पहली बार एक दिन में 50 हजार से ज्यादा मरीज
कर्नाटक में बुधवार को पहली बार कोरोना संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ही 23 हजार से ज्यादा नए मरीज दर्ज सामने आए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटों में कोरोना के 50,112 नए मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा इस दौरान 26,841 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि 346 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना कहर के शिकार मरीजों का आंकड़ा दूसरी बार 4 लाख पार
  • मौतों के मामले में भी भयावह तस्वीर दिखा रहे हैं आंकड़े
  • महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब दक्षिण भारत की स्थिति गंभीर
INDIA covid-19 भारत corona-virus कोरोनावायरस कोविड-19 Corona Epidemic कोरोना संक्रमण Third Wave तीसरी लहर
Advertisment
Advertisment
Advertisment