Advertisment

Corona के नए केस 94 हजार... मौतें 6148, बिहार रहा है डरा

बीते दिन कोरोना संक्रमण के 94,052 नए मामले मिले हैं. इसके अलावा 1,51,367 लोग संक्रमण से ठीक होकर अपने-अपने घरों को रवाना हुए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona

बिहार ने संशोधित किया डाटा तो बढ़ गई कोरोना की मृत्यु दर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

इसे राहत कहें या आफत... कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में भले ही बीते तीन दिनों से कमी दिख रही हो, लेकिन मौत के आंकड़े नित नई ऊंचाइयां छू रहे हैं. अगर महज बीते 24 घंटे की बात करें, तो इसी अवधि में कोविड-19 ने 6148 लोगों को लील लिया. यह आंकड़ा अब तक का सबसे अधिक है. भारत में कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अब तक किसी भी दिन इतनी ज्यादा मौतें नहीं हुई थीं. यहां तक की दूसरी लहर के चरम के दिनों में भी आंकड़ा 4 हजार के औसत पर ही रहा. हालांकि मौत के इस आंकड़े के लिए बिहार जिम्मेदार है.

डेढ़ लाख से अधिक ठीक होकर गए घर
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की बात करें तो बीते दिन कोरोना संक्रमण के 94,052 नए मामले मिले हैं. इसके अलावा 1,51,367 लोग संक्रमण से ठीक होकर अपने-अपने घरों को रवाना हुए. आंकड़ों को इस लिहाज से देखें तो संक्रमण के नए मामलों के मुकाबले रिकवरी रेट डेढ़ गुना हो गया है. हालांकि मौतों के आंकड़े दहशत पैदा कर रहे हैं. इससे यह बात साफ हो जाती है कि कोरोना को हल्के में नहीं लिया जा सकता और वह अब भी कहर बरपा सकता है. हालांकि कोरोना से एक दिन में मौतों का यह आंकड़ा इसलिए बढ़ा है क्योंकि बिहार ने अपने आंकड़ों को संशोधित किया है. बिहार में कोरोना से मौतों के 3900 पुराने मामलों को भी बीते एक दिन में गई जानों में जोड़ दिया गया है. इसके चलते यह आंकड़ा काफी बड़ा दिख रहा है. यदि बिहार के 3,900 केसों को हटा दें तो पिछले एक दिन में 2248 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः बिहार सरकार ने छिपाए कोरोना से मौत के आंकड़े! हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

महाराष्ट्र में भी हालात रहे सुधर
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 11 लाख 67 हजार 952 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 76 लाख 55 हजार 493 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 59 हजार 676 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में कोरोना से बड़ी राहत मिलती दिखाई पड़ रही है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 10,989 नए मामले आए तथा 261 मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में 16,379 मरीज ठीक भी हुए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 58,63,880 और मृतक संख्या 1,01,833 हो गई है. महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों से संक्रमण के नए मामलों की संख्या 10 हजार के आसपास रह रही है. इससे पहले नौ मार्च को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9927 नए मामले सामने आए थे.

HIGHLIGHTS

  • बीते दिन कोरोना संक्रमण के 94,052 नए मामले मिले
  • इसी अवधि में कोविड-19 ने 6148 लोगों को लील लिया
  • रिकवरी रेट भी नए मामलों की तुलना में रहा है सुधर
Bihar INDIA covid-19 भारत corona-virus बिहार Corona Epidemic कोरोना संक्रमण Death Rate मृत्य दर नए केस
Advertisment
Advertisment
Advertisment