आज यानी गुरुवार को साल 2020 का आखिरी सुपर मून (Super Moon) दिखायी दिया. फूल मिल्क मून या कोर्न प्लांटिंग मून नाम से भी इसे जाना जाता है. सुपर मून भारतीय समयानुसार शाम 4 बजकर 15 मिनट से दिखाई देना शुरू हुआ. लेकिन भारत में इसका नजारा अंधेरा होने के बाद ही दिखाई दिया.
बुध पूर्णिमा की तिथि के दिन चंद्रमा हमारे ग्रह यानि पृथ्वी के बहुत नजदीक आ जाता है. जिस कारण चंद्रमा का आकार विशाल और चमकीला दिखाई देता है. आकाश में इसकी रौनक देखते ही बनती है. इंडिया गेट से ली गई ये तस्वीर आप देखिए.
इसे भी पढ़ें:रात में गैस लीक से चारों ओर तबाही का मंजर, जानें विशाखापट्टनम हादसे की ये 10 बड़ी बातें
बता दें कि जिस दिन सुपर मून निकलता है उस दिन समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठती है. समुद्र में आने वाला ज्वारा भाटा भी चंद्रमा से ही प्रभावित होता है. सुपर मून को समुद्र के किनारे लोग जाकर देखते हैं. लेकिन इस बार लॉकडाउन होने की वजह से इस नजारे को देख नहीं पाए. हालांकि इंटरनेट पर आप इसे देख सकते हैं. अगले साल 27 अप्रैल 2021 को दोबारा सुपर मून दिखाई देगा.
सुपर मून एक साल में कई बार आसमान की रौनक बढ़ता है. इसे अलग-अलग नाम से जानते हैं. मई माह में दिखाई देने वाले सुपर मून को फ्लॉवर मून कहा जाता है. वहीं मार्च में निकलने वाले सुपर मून को वॉर्म मून कहते हैं. जबकि अप्रैल में जो मून निकलता है उसे पिंक मून कहा जाता है.
Source : News Nation Bureau