कार्यकाल के आखिरी दिन बोले अंसारी- लोकतंत्र की पहचान अल्पसंख्यकों की सुरक्षा से है

देश के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपने विदाई समारोह के दौरान स्पीच देते हुए देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। हामिद अंसारी ने कहा कि किसी भी लोकतंत्र की पहचान इससे होती है कि उसमें अल्पसंख्यकों को कितनी सुरक्षा मिली है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
कार्यकाल के आखिरी दिन बोले अंसारी- लोकतंत्र की पहचान अल्पसंख्यकों की सुरक्षा से है

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (फाइल)

Advertisment

देश के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपने विदाई समारोह के दौरान स्पीच देते हुए देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। हामिद अंसारी ने कहा कि किसी भी लोकतंत्र की पहचान इससे होती है कि उसमें अल्पसंख्यकों को कितनी सुरक्षा मिली है।

अपने कार्यकाल के अखिरी दिन अंसारी ने बुधवार को भी देश में अल्पसंख्यकों खासकर मुस्लिमों के लिए डर और असुरक्षा के महौल की बात कही थी।

इसके बाद उन्होंने गुरुवार को भी अपनी स्पीच में यह मुद्दा फिर से उठाया। अंसारी ने इशारों में अपने भाषण के जरिए सरकार को अल्पसंख्यकों के प्रति इशारों में नसीहत दी है।

और पढ़ें: उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा, मुस्लिम समुदाय में है घबराहट-असुरक्षा का माहौल

अंसारी ने कहा, 'मैंने 2012 में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के हवाले से कुछ कहा था। मैं आज उनके शब्दों को फिर से कोट करना चाहता हूं, किसी लोकतंत्र की पहचान इस बात से होती है कि उसमें अल्पसंख्यकों को कितनी सुरक्षा मिली हुई है।'

अंसारी ने आगे कहा, 'लोकतंत्र में विपक्षी समूहों को स्वतंत्र होकर और खुलकर सरकार की नीतियों की आलोचना करने की इजाजत न हो तो वह अत्याचार में बदल जाती है।'

और पढ़ें: रेमंड के बादशाह विजयपत सिंघानिया है पैसों के मोहताज, बॉम्बे HC में बेटे के खिलाफ याचिका

इस स्पीच के बाद पूरे सदन में जमकर तालियां बजाई गईं। हालांकि फिर अंसारी ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता चर्चा में है न कि चर्चा बाधित करने में इसलिए संसद को बाधित करने की बजाए अल्पसंख्यक केवल आलोचना ही करें।

बता दें कि हामिस अंसारी 2007 में उपराष्ट्रपति बने थे। इस दौरान उन्होंने इस पद पर रहते हुए पूरे 2 कार्यकाल पूरे किए हैं।

Source : News Nation Bureau

राज्यसभा rajyasabha हिंदी न्यूज अल्पसंख्यक Vice President Hamid Ansari हामिद अंसारी Security Of Minorities
Advertisment
Advertisment
Advertisment