राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आर्थिक नगरी मुंबई को कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले लिया है. इन दोनों जगहों पर कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 27561 नए मामले दर्ज हुए हैं. आपको बता दें कि 20 अप्रैल 2021 के बाद से एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं. दुख की बात यह है कि दिल्ली में कोरोना से इस दौरान 40 लोगों जान चली गई है. इस वक्त दिल्ली में 87445 एक्टिव केस है. राहत यह है कि 14957 रिकवरी हुई है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 26.22 प्रतिशत हो गई है.
वहीं मुंबई में भी पिछले 24 घंटे में 16,420 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 7 लोगों की मौत हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 14,649 लोग रिकवर हुए हैं. बीएमस की ओर से जारी ऑकड़ों के मुताबिक मुंबई में रिकवरी रेट 87 प्रतिशत पर पहुंच गई है. मुंबई में एक्टिव केस 1,02,282 है.
यह भी पढ़ें: क्या मुंबई में कोरोना का पीक हुआ खत्म? मामलों में आई बड़ी गिरावट
जबकि देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,94,720 नए मामले सामने आए हैं. कल की तुलना में आज नए मामलों में 15.8 फीसदी की तेजी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ऑकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 442 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.