Advertisment

PM Modi सर्वाधिक लोकप्रिय, अगर आज लोकसभा चुनाव हुआ तो फिर से...

सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अभी भी देश में सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं. सर्वेक्षण में शामिल 72 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री के कामकाज से संतुष्ट थे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
PM Modi

अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेपी फिर बना सकती है सरकार.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अगर आज लोकसभा चुनाव (LokSabha Elections 2024) होते हैं तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 284 सीटें जीतने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस (Congress) को 191 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. यह निष्कर्ष इंडिया टुडे-सीवोटर मूड ऑफ द नेशन सर्वेक्षण सर्वेक्षण में निकलकर सामने आया है. अगले आम चुनाव 2024 की शुरुआत में होने की उम्मीद है. सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अभी भी देश में सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं. सर्वेक्षण में शामिल 72 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री के कामकाज से संतुष्ट थे. 3500 किमी लंबी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) ने मोदी के कट्टर आलोचक और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकप्रियता में भी कुछ इजाफा किया है. 37 प्रतिशत लोगों का मानना ​​था कि भारत जोड़ो यात्रा लहरें पैदा करने में तो सफल रही है, लेकिन कांग्रेस को केंद्र में सत्ता में लौटने में मदद नहीं करेगी. सर्वेक्षण के लिए कुल 1,40,917 लोगों से विभिन्न पैमानों पर उनकी राय पूछी गई थी. 

सर्वेक्षण से निकले कुछ मुख्य निष्कर्ष

  • 67 प्रतिशत लोगों ने कहा कि जनवरी 2023 में मोदी का प्रदर्शन संतोषजनक था. यानी अगस्त 2022 से 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई कामकाज की संतुष्टि को लेकर.
  • सर्वेक्षण में अगस्त 2022 में 37 प्रतिशत तो अब 18 प्रतिशत लोग एनडीए सरकार से असंतुष्ट. यानी असंतुष्टों की संख्या में भी भारी गिरावट.
  • सर्वेक्षण से पता चला कि 20 प्रतिशत लोगों का मानना ​​था कि एनडीए सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि कोविड-19 महामारी से निपटना रहा, जबकि 14 प्रतिशत ने सोचा कि यह अनुच्छेद 370 को रद्द करना है.

यह भी पढ़ेंः  Oh My God!!! Joshimath ही नहीं ऋषिकेश, नैनीताल के नीचे भी खिसक रही है जमीन

  • सर्वे में शामिल 12 फीसदी लोगों ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण मौजूदा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है.
  • 25 प्रतिशत लोगों के मुताबिक एनडीए सरकार की सबसे बड़ी विफलता मूल्य वृद्धि है, जबकि 17 प्रतिशत का मानना ​​है कि यह बेरोजगारी है.
  • सर्वेक्षण में 29 प्रतिशत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा जनसंपर्क के लिए एक महान अभ्यास है, लेकिन 13 फीसदी ने इसे राहुल गांधी के लिए एक और 'री-ब्रांडिंग' कवायद माना.
  • सर्वेक्षण में 26 प्रतिशत लोगों का मानना ​​था कि राहुल गांधी कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए सबसे उपयुक्त हैं, जबकि 17 प्रतिशत ने इस भूमिका के लिए सचिन पायलट का समर्थन किया.

HIGHLIGHTS

  • सर्वेक्षण के लिए कुल 1,40,917 लोगों से राय पूछी गई
  • 63 फीसदी मोदी सरकार के कामकाज से हैं संतुष्ट
  • अगस्त 2022 से 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई संतुष्टि में
PM Narendra Modi BJP congress राहुल गांधी rahul gandhi NDA Loksabha Elections 2024 government लोकसभा चुनाव 2024 Lok Saba Elections 2024 पीएम नरेंद्र मोदी UPA एनडीए bharat jodo yatra भारत जोड़ो यात्रा Survey सर्वेक्षण यूीपीए सरकार गठन
Advertisment
Advertisment
Advertisment