दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में चक्रवात मिचौंग का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने चक्रवात को देखते हुए सोमवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी में कई जगहों पर भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है. साथ ही पांच दक्षिणी ओडिशा जिले - मलकानगिरी, कोरापुट, रायगडा, गजपति और गंजम - को भी अलर्ट पर रखा गया क्योंकि आईएमडी ने सोमवार को 7 सेमी से 11 सेमी बारिश की येलो अलर्ट जारी की, इसके अलावा, बारिश की तीव्रता (नारंगी चेतावनी) बढ़ने की संभावना है. इस चक्रवात का असर उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है. यहां हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चल सकती हैं.
#WATCH | Tamil Nadu: A car was seen stuck in the massive waterlogging in Chennai's Velachery and Pallikaranai areas, caused due to heavy rainfall
(Video source: A local present at the site of the incident) pic.twitter.com/Lvl9MJnw0N
— ANI (@ANI) December 4, 2023
चक्रवात के कारण कई ट्रेनें रद्द
जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के तट से तूफाने के टकारने की संभवना है. राज्य सरकारों ने अपने-अपने इलाकों में सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए अपनी सभी टीमों को हाई अलर्ट कर दिया है.दक्षिण मध्य रेलवे ने इस चक्रवात के कारण सैकड़ों ट्रेनें रद्द कर दी हैं. साउथ सेंट्रल ने 144 ट्रेनें रद्द की है.वहीं, मौसम विभाग का अलर्ट मिलते ही तमिलनाडु और पुडुचेरी में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.साथ ही सख्त चेतावनी दी गई है कि कोई भी व्यक्ति समुद्र तट पर न जाए.
तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश
सभी निजी कंपनियों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यदि संभव हो तो वे अपने कर्मचारियों से घर से ही काम कराएं. तूफान को लेकर पीएम मोदी भी लगातार राज्य प्रशासन से जुड़े हुए हैं. वहीं, पीएम मोदी ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीजेपी कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव कार्यों में भाग लेने की अपील की है.इस समय तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. कई जगहों से जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जलजमाव के कारण अलंदूर में थिल्लई गंगा नगर सबवे बंद कर दिया गया है. कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है.
ये भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान मिचौंग मचा सकता है तबाही, इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी
मिचौंग नाम किसने रखा?
बता दें कि 'मिचौंग तूफान' का नाम म्यांमार द्वारा दिए गए सुझाव के आधार पर रखा गया है. अगर इसका मतलब का बात करें तो ताकत और लचीलापन होगा. चक्रवात मिचौंग बंगाल की खाड़ी का चौथा चक्रवाती तूफान और 2023 में हिंद महासागर में बनने वाला छठा चक्रवात बन जाएगा.
#WATCH | Tamil Nadu: Strong winds and rough sea conditions witnessed in Chengalpattu city amid heavy rainfall.
(Visuals from Mahabalipuram Beach) pic.twitter.com/i4jizaxFep
— ANI (@ANI) December 4, 2023
https://x.com/ANI/status/1731557437772362098?s=20
Source : News Nation Bureau