लॉ फर्म का मालिक रोहित टंडन 13.65 करोड़ की छापेमारी को देख रहा था LIVE!

राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में शनिवार को छापेमारी से मिले करोड़ों के कैश की कहानी में दिलचस्प मोड़ सामने आया है। अरबपति रोहित टंडन नाम का वकील जिसके लॉ फर्म पर छापेमारी की गई थी, शायद ही अब त​क किसी ने उसका नाम सुना हो। उसे इनकम टैक्स वालों ने ढूंढ निकाला है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
लॉ फर्म का मालिक रोहित टंडन 13.65 करोड़ की छापेमारी को देख रहा था LIVE!

रोहित टंडन 13.65 करोड़ की छापेमारी को देख रहा था LIVE!

Advertisment

राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में शनिवार को छापेमारी से मिले करोड़ों के कैश की कहानी में दिलचस्प मोड़ सामने आया है। अरबपति रोहित टंडन नाम का वकील जिसके लॉ फर्म पर छापेमारी की गई थी, शायद ही अब त​क किसी ने उसका नाम सुना हो। उसे इनकम टैक्स वालों ने ढूंढ निकाला है।

ये भी पढ़ें, दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में छापा, 13.65 करोड़ रुपये जब्त, 2.6 करोड़ के नए नोट बरामद

खबरों के अनुसार, रात भर इनकम टैक्स की टीम ने रोहित टंडन से उसी कमरे में पूछताछ की है जहां से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया था। रोहित टंडन से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं जिसके आधार पर जल्द ही बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

रोहित टंडन ने LIVE देखी छापेमारी

एक बेवसाइट के अनुसार, वकील रोहित टंडन 24 घंटे इस बिल्डिंग पर कड़ी नजर रखता था। नोट वाले इस कमरे में कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, जिसके जरिए रोहित अपने मोबाइल पर पल-पल की तस्वीरें लाइव देख सकता था। रोहित टंडन ने शनिवार रात हुई छापेमारी की तस्वीरें भी अपने मोबाइल पर लाइव देखी थीं।

ये भी पढ़ें, VIDEO: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में छापा, 10 करोड़ जब्त, 2.5 करोड़ के नए नोट बरामद

नोटबंदी के बाद से आयकर विभाग दस्ते द्वारा कई बड़े ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। लेकिन रोहित टंडन मामले में हुए ताजा खुलासे ने सबको सकते में ला दिया है।

Source : News Nation Bureau

demonetisation note bandi Rohit Tandon
Advertisment
Advertisment
Advertisment