गणतंत्र दिवस पर LCA Tejas का जलवा, जानिए भारतीय सेनाओं के ​लिए क्यों है खास?

इस समय तेजस फाइटर जेट के दो स्क्वॉड्रन मौजूद हैं. इसमें एक का नाम फ्लाइंग डैगर्स है. वहीं दूसरे का नाम फ्लाइंग बुलेट्स रखा गया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
LCA Tejas

LCA Tejas( Photo Credit : social media)

Advertisment

गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार LCA Tejas का जलवा दिखाई दिया. ये विश्व का एक एकमात्र ऐसा फाइटर जेट है, जिसे ​दुनिया भर के राडार आसानी से पकड़ नहीं पाते हैं. इसकी कॉम्बैट रेंज 500 km तक है. इसकी खूबी दुश्मन के इलाके में जाकर बिना किसी भनक के हमला करके वापस आना है. गणतंत्र दिवस 2024 की परेड के वक्त कर्तव्य पथ के ऊपर पहली बार चार LCA Tejas फाइटर जेट ने उड़ान भरी है. इन्होंने हवा में डायमंड फॉर्मेशन बनाया. इस समय तेजस फाइटर जेट के दो स्क्वॉड्रन मौजूद हैं. इसमें एक का नाम फ्लाइंग डैगर्स है. वहीं दूसरे का नाम फ्लाइंग बुलेट्स रखा गया है.

ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: दुनिया ने देखी भारत की ताकत, कर्तव्य पथ बना भारतीय हथियार प्रणालियों की शक्ति का गवाह

तेजस अधिकतम 53 हजार km की ऊंचाई तक पहुंच सकता है

तेजस फाइटर जेट छोटे आकार का होता है. इस वक्त दुनिया का   कोई भी रडार सिस्टम इसे फाइटर जेट की श्रेणी में नहीं मानता है. ऐसे में यह दुश्मन की रडार की पकड़ से दूर रहता है. तेजस की लंबाई 43.4 फीट, ऊंचाई 14.5 फीट है. इसका विंगस्पैन 26.11 फीट है. इस फाइटर जेट की खासियत है कि यह क्लोज-एयर-टू-ग्राउंड ऑपरेशन में सहायक है. इसकी अधिकतम गति  1980 km/hr है. ये आवाज की गति से डेढ़ गुना अधिक है. इसमें 2458 KG का फ्यूल आता है. इसकी कुल  रेंज 1850 KM तक है. यह अधिकतम 53 हजार km की ऊंचाई तक पहुंच सकता है. 

कांच के कॉकपिट में चारों ओर सही से दिखे  

LCA Tejas का कॉकपिट कांच का है. इससे पायलट चारों ओर देख सकता है. ये साइज में छोटा और मल्टी-रोल सुपरसोनिक फाइटर विमान है. यह काफी बनकर तैयार हुआ है. इसमें क्वाडरूप्लेक्स फ्लाइ बाय वायर फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम मौजूद है. इसे पायलटों को उड़ाने में काफी सहूलियत होती है. 

कई हथियारों लगाने में सक्षम  

इसमें आठ तरह के विभिन्न हथियारों को लगाया जा सकता है। इसमें S-8 रॉकेट्स के पॉड्स लगे हैं। हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें R-73, I-Derby, Python-5 लगी हुई हैं। हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें Kh-59ME, Kh-59L, Kh-59T, AASM-Hammer इसमें लग सकती हैं। इसमें BrahMos-NG ALCM को लगाने की योजना तैयार की है। इन हथियारों से दुश्मन के हौसले पस्त हो सकते हैं। 

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv republic-day-parade LCA Tejas tejas fighter jet price LCH Prachand Prachand Combat Helicopter
Advertisment
Advertisment
Advertisment