कोरोना: 6 महीने में पहली बार भारत में नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जहां कोरोना वायरस की नई स्ट्रेन सामने आने से दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर भारत में कोरोना को लेकर एक राहतभरी खबर सामने आई है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Corona new strain unleashed in Meerut

कोरोना वायरस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जहां कोरोना वायरस की नई स्ट्रेन सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर भारत में कोरोना को लेकर एक राहतभरी खबर सामने आई है. जी हां, भारत में करीब 6 महीने बाद एक दिन में नए मामलों में संख्या 20 हजार से कम दर्ज की गई है. इसके अलावा एक्टिव केसों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है. भारत में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख से भी कम हो गई है.

ये भी पढ़ें- LIVE: 55 साल बाद AMU समारोह में हिस्सा लेने वाले पहले PM होंगे मोदी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 19,556 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,00,75,116 हो गए हैं. वहीं 301 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,46,111 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार कुल 96,36,487 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.65 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें- LIVE: DDC चुनावों की मतगणना शुरू, गुपकार गैंग को BJP की कड़ी टक्कर

देश में एक्टिव केसों की संख्या भी तीन लाख से कम हो गई है. अभी 2,92,518 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.90  प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी.

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन से उड़ान सेवा पर प्रतिबंध के बाद 2 फ्लाइटें पहुंची दिल्ली

वहीं, कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 21 दिसंबर तक 16,31,70,557 सैंपल की कोविड-19 जांच की गई, जिनमें से 10,72,228 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus coronavirus Coronavirus in India Coronavirus Strain
Advertisment
Advertisment
Advertisment