देश में मंगलवार को कोरोना के 29,689 मामले सामने आए. इस दौरान 42,363 वायरस से संक्रमित ठीक भी हुए. देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 1.73% पर बना हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में सोमवार को 29,689 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दौरान 42,363 लोग ठीक हुए और 415 मरीजों की मौत भी हुई. नए संक्रमितों की बात करें, तो यह आंकड़ा पिछले 132 दिनों में सबसे कम है. इससे पहले 16 मार्च को 28,869 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. वहीं, देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच आज के आंकड़े राहत वाले है.
यह भी पढे़ं :राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश शुरू, कनॉट प्लेस का देखें वीडियो
देश में बीते 24 घंटे में 13,089 एक्टिव मामलों की कमी आई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 13,089 एक्टिव मामलों की कमी आई. अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 3,98,100 एक्टिव केस,3,06,21,469 डिस्चार्ज और 4,21,38 मृतकों की संख्या है. देश में अब तक कोरोना के कुल पुष्ट मामले 31,440,951 हो चुके हैं.
यह भी पढे़ं : महाकाल मंदिर में दर्शन को पहुंचे CM, टूटा कोरोना नियम...भगदड़ में कई घायल
देश में सोमवार को 17,20,110 सैंपल्स की जांच हुई
वहीं ICMR के अनुसार देश में सोमवार को 17,20,110 सैंपल्स की जांच हुई. अब तक पूरे देश में 4,59,16,4121 सैंपल्स की जांच हुई. मंत्रालय के अनुसार भारत में नए कोरोना मामलो की तुलना में कोविड मरीजों के ठीक होने की दर अधिक है. देश में इस समय कोरोना का रिकवरी रेट 97.39% पर बना हुआ है. वहीं कुल 124 दिन बाद कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख से नीचे आकर 3.98 लाख हो गई है. ये कुल मामलों का 1.27 प्रतिशत है.
यह भी पढे़ं : सिर काटने से पहले पूर्व राजदूत की बेटी को हत्यारे ने ऐसे किया था टॉर्चर
23 राज्यों में आंशिक लॉकडाउन
देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन है. यहां पाबंदियों के साथ छूट भी है. इनमें छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं.
इन 8 राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां
देश के 8 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं. इनमें पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा और पुडुचेरी शामिल हैं. यहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं.
HIGHLIGHTS
- देश में मंगलवार को कोरोना के 29,689 मामले सामने आए
- 42,363 वायरस से संक्रमित ठीक भी हुए
- देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 1.73% पर बना हुआ है