हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की धमकी वाली चिट्ठी मिलने के बाद से सुरक्षा-व्यवस्था काफी बढ़ा दी गई है। प्लेटफॉर्म और रेलवे स्टेशन पर जगह-जगह तलाशी अभियान चलाई जा रही है। बताया जा रहा है कि स्टेशन निदेशक को एक चिट्ठी मिली थी जिसमें अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर धमाका करने की बात लिखी गई थी। पुलिस का कहना है कि चिट्ठी लश्कर-ए-तैयबा की है और उसमें पाकिस्तान के करांची का पता लिखा गया है।
इस बारे में मीडिया ने जब एसएचओ जीआरपी अंबाला से बात की तो उन्होंने बताया, 'पत्र में लिखा था कि वो 20 अक्टूबर को अंबाला कैंट, जगाधरी, सहारनपुर, जखाल, हिसार, करनाल, रोहतक, पानीपत रेलवे स्टेशन पर बड़ा धमाका करने वाले हैं। इतना ही नहीं इस चिट्ठी में आश्रम, पेट्रोल पंप और कुछ मंदिरों को भी उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र मिलने के बाद से सभी संभावित इलाक़ों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। साथ ही इस मामले में एफआईआर भी दर्ज़ कर लिया गया है।'