श्रीनगर में कई दिनों के बंद और विरोध प्रदर्शनों के बाद गुरुवार को जनजीवन पटरी पर लौट आया है, लेकिन उत्तर कश्मीर के गंदरबाल जिले में अब भी तनाव व्याप्त है जहां पुलिस की गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई थी।
चार दिनों के बंद के बाद श्रीनगर में दुकानें, सार्वजनिक परिवहन, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और शैक्षिक संस्थान खुल गए हैं। घाटी में रेल सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं।
शहर में बुधवार को मार्च निकालने के लिए लगे प्रतिबंधों को तोड़ने का प्रयास करने वाले अलगाववादी नेताओं सैयद अली गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक को घर में नजरबंद रखा गया है।
वहीं, बुधवार को गिरफ्तार किए गए यासीन मलिक को श्रीनगर सेंट्रल जेल में भेज दिया गया है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS