पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 11,300 करोड़ रुपये का चूना लगाकर भागे नीरव मोदी के वकील ने बोफोर्स और 2जी स्पेक्ट्रम केस का जिक्र करते हुए कहा है कि यह मामला भी खत्म हो जाएगा।
नीरव के वकील विजय अग्रवाल ने कहा, '2जी और बोफोर्स की तरह ये केस भी खत्म हो जाएगा। जांच एजेंसियां मीडिया के सामने शोर मचा रही हैं लेकिन वह कोर्ट में कुछ भी साबित नहीं कर पाएंगी। मुझे विश्वास है कि नीरव मोदी दोषी नहीं होंगे।'
ध्यान रहे कि 21 दिसंबर को सीबीआई की विशेष अदालत ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, डीएमके सांसद कनिमोझी और 15 अन्य आरोपियों को बरी कर दिया था। वहीं बोफोर्स केस के खिलाफ भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
आपको बता दें कि 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद इसके आरोपी और हीरा व्यापारी नीरव मोदी देश छोड़कर फरार हो चुके हैं। पूरे मामले की सीबीआई और ईडी जांच कर रही है। एजेंसियों ने देशभर में इसके मद्देनजर नीरव मोदी के ठिकानों, आउटलेट्स पर छापेमारी की है।
सोमवार को उन्होंने पहली बार पूरे घोटाले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, 'पीएनबी द्वारा मामले को सार्वजनिक कर दिए जाने से अब बात बिगड़ गई है और बैंक ने उससे बकाया वसूलने के सारे रास्ते बंद कर लिए हैं।'
और पढ़ें: चीफ सेक्रेटरी के बाद अब AAP नेता ने लगाया बदसलूकी का आरोप
Source : News Nation Bureau