उत्तर प्रदेश की तर्ज पर झारखंड में भी कई अवैध बूचड़खाने गुरुवार को बंद कर दिए गए हैं। 72 घंटे के अल्टीमेटम के बाद इन अवैध बूचड़खानों पर ताला लगा दिया गया है। राज्य सरकार की इस कार्रवाई पर बूचड़खानों के मालिकों ने सरकार से रोजगार दिलाने की बात कही है।
रांची के एक बूचड़खाने के मालिक सरवार अली ने कहा कि, 'मुझे इस उम्र में कौन नौकरी देगा। सरकार हमें नौकरी प्रदान करें, हम इस काम को छोड़ देंगे।'
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ही अवैध बूचड़खानों पर गाज गिरनी शुरु हो गई थी। इस फेहरिस्त में राज्य के कई अवैध बूचड़खानों पर प्रशासन ने ताला लगा दिया था।
इस बीच राज्य में मीट कारोबारी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। जबकि इसी दौरान झारखंड में भी अवैध बूचड़खानों को बंद करने का आदेश दिया गया और सरकार ने इसके लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को झारखंड के रांची के अवैध बूचड़खानों को बंद कर दिया गया है।
देश से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिेए यहां क्लिक करें