Advertisment

कोलकाता में 14 नवजात बच्चों का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने जांच शुरू की

दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर में प्लास्टिक की थैलियों में इन बच्चों का शव मिला है। पुलिस ने एक खाली पड़े प्लॉट से इन बच्चो के शव को बरामद किया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
कोलकाता में 14 नवजात बच्चों का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने जांच शुरू की

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम (फोटो : ANI)

Advertisment

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 14 छोटे नवजात बच्चों का शव एक साथ मिलने से सनसनी फैल गई है। दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर में प्लास्टिक की थैलियों में इन बच्चों का शव मिला है। पुलिस ने एक खाली पड़े प्लॉट से इन बच्चो के शव को बरामद किया है। खाली पड़े प्लॉट की साफ-सफाई के दौरान मजदूरों की नजरें प्लास्टिक की थैलियों पर पड़ी जिसमें इन बच्चों के शव लपेटे हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक कई शव कंकाल बन चुके हैं। शव की स्थिति देखकर बताया जा रहा है कि काफी दिनों पहले ही इन्हें यहां पर रखा गया था। शवों को बरामद करने के बाद कोलकाता पुलिस के अधिकारियों ने मैदान को सील कर दिया।

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, 'प्लास्टिक की थैलियों में लपेटे हुए इन शवों को हरिदेबपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में राजा राम मोहन रॉय सरानी के एक खाली जमीन पर उस वक्त पाया गया जब वहां मजदूर सफाई कर रहे थे।'

उन्होंन इस इलाके में गर्भपात रैकेट चलाए जाने की आशंका जाहिर की है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कुछ शव पूरी तरह से गले हुए दिख रहे हैं, वहीं कुछ आधे गले अवस्था में हैं।

अधिकारी के मुताबिक, 'हमारे पास अभी कोई सुराग नहीं है कि ये शव कहां से आए हैं। जितनी चीजें अभी प्रमाणित हुई हुई हैं उसमें लगता है कि खाली जमीन होने के कारण इन्हें यहां फेंक दिया गया।'

सूचना मिलने पर नगर नगम के मेयर सोवन चटर्जी और पुलिस आयुक्त राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे हैं। चटर्जी ने कहा, 'मुझे स्थानीय पार्षद ने सूचना दी कि मैदान पिछले कई महीनों से कूड़े-करकट से भरा पड़ा है और वहां सफाई की जरूरत है। जब वहां सफाई का काम चल रहा था तो मैदान के एक तरफ से 14 नवजातों के शव बरामद किए गए। शव प्लास्टिक में लिपटे हुए थे और बदबू रोकने के लिए उनके ऊपर रासायनिक लेप लगाया हुआ था।'

उन्होंने कहा, 'पुलिस ने घटना स्थल पर कड़ी निगरानी रखी हुई है। पूरे मैदान को सफाई की जरूरत है, ताकि पता लगाया जा सके कि यहां कितने शवों को डाला गया है।'

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

और पढ़ें : ओडिशा में सेप्टिक टैंक के अंदर दम घुटने से 5 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

Source : News Nation Bureau

West Bengal कोलकाता kolkata पश्चिम बंगाल South Kolkata Skeleton of 14 babies Bodies of 14 newborns recovered Haridevpur
Advertisment
Advertisment
Advertisment