डॉमिनोज पिज्जा के ऑरिगेनो पैकेट में मिले रेंगते हुए छोटे कीड़े, फेसबुक पर पोस्ट की वीडियो

पिज्जा का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। बड़ों से लेकर बच्चे तक इसे बड़े शौक से खाते है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
डॉमिनोज पिज्जा के ऑरिगेनो पैकेट में मिले रेंगते हुए छोटे कीड़े, फेसबुक पर पोस्ट की वीडियो

ऑरिगेनो पैकेट

Advertisment

पिज्जा का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है बड़ों से लेकर बच्चे तक इसे शौक से खाते है। क्रंची बेस और लजीज टॉपिंग में ऑरिगेनो की सीजनिंग डालते ही पिज्जा और टेस्टी हो जाता है। लेकिन अगर इसी सीज़निंग में आपको कीड़े नजर आये तो?

अगली बार डॉमिनोज से पिज्जा मंगवाते हुए सीज़निंग के पैकेट पर जरूर नजर डाल लें। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसने डॉमिनोज के हाइजीन स्टेटस की पोल खोल कर रख दी है।

दिल्ली के एक शख्स राहुल ने जब सुबह नाश्ते में ब्रेड पर सीज़निंग डालने के लिए ऑरिगेनो का पैकेट खोला तब उनके होश उड़ गए। 

उन्होंने अपना बुरा अनुभव फेसबुक पर साझा किया। फेसबुक पर राहुल ने वीडियो पोस्ट की जिसमे साफ़ नजर आ रहा है कि पैकेट खोलते ही उसमे से छोटे-छोटे कीड़े बाहर रेंग रहे है। 

अपने पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा है, 'भारत में डॉमिनोज़ पिज्‍जा लवर्स सावधान! वे आपको खाने के लिए कीड़े दे रहे हैं'

साथ में राहुल ने जानकारी दी कि उन्होंने शुक्रवार को एमजी रोड के डोमिनोज के आउटलेट से पिज्जा ऑर्डर किया था

राहुल ने अपनी पोस्ट में जुबिलेंट फूडवर्क्स को भी टैग किया जुबिलेंट के पास ही भारत में डॉमिनोज की फ्रेंचाइजी हैं

और पढ़ें: बॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद फिल्मी दुनिया को कहा अलविदा, अब संभाल रही करोड़ों की कंपनी

एक अन्य पोस्ट में राहुल ने जानकारी दी कि उन्हें डॉमिनोज़ से ऑडर रिप्‍लेस करने के लिए कॉल आया था राहुल ने कहा, 'मैंने उनसे कहा कि यह कोई लेट डिलिवरी का मामला नहीं है उनका खराब खाना खाकर हम बीमार पड़ गए है इस मामले को हल्‍के में नहीं लेना चाहिए'

डॉमिनोज़ ने फेसबुक पर राहुल से मांफी मांगते हुए पूरे मामले की जांच का आश्‍वासन दिया है

और पढ़ें: मुंबई में अपनी खास दोस्त संग पार्टी करते हुए स्पॉट हुई सुजैन खान, शॉर्ट ड्रेस से हुई परेशान

Source : News Nation Bureau

dominos bugs in oregano domios pizza
Advertisment
Advertisment
Advertisment