Advertisment

LIVE: नहीं रहें DMK प्रमुख करुणानिधि, जानें हर अपडेट, लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन

चुनाव में विरोधियों के सामने कभी हार नहीं मानने वाले डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि आज जिंदगी की जंग हार गए। कावेरी अस्पताल ने मंगलवार शाम को इसकी घोषणा की।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
LIVE: नहीं रहें DMK प्रमुख करुणानिधि, जानें हर अपडेट, लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन

कावेरी अस्पताल के बाहर डीएमके समर्थकों की भीड़ (फोटो : ANI)

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के नेता एम. करुणानिधि का निधन हो गया। कावेरी अस्पताल ने मंगलवार शाम को इसकी घोषणा की। अस्पताल के बयान के अनुसार, "बहुत ही दुख के साथ, हम हमारे प्यारे कलैगनार एम. करुणानिधि की शाम छह बजकर बीस मिनट पर निधन की घोषणा करते हैं।"

Advertisment

बयान के अनुसार, "डॉक्टरों के एक समूह और नर्सों द्वारा पूरे प्रयास करने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।"

करुणानिधि (94) को 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उनकी हालत गंभीर हो गई थी।

LIVE UPDATES:

Advertisment

# कर्नाटक सड़क परिवहन ने तमिलनाडु जाने वाली सभी गाड़ियों पर अस्थायी समय के लिए लगाई रोक

Advertisment

# पीएम मोदी ने करुणानिधि की मौत पर ट्वीट कर जतााया शोक, कहा- दुख की घड़ी में परिवार के साथ, सारा देश खासतौर पर तमिलनाडु उन्हें हमेशा याद रखेगा

Advertisment

नहीं रहें DMK प्रमुख करुणानिधि, लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन, अस्पताल ने जारी की प्रेस रिलीज, शाम 6:10 बजे हुआ निधन

# करुणानिधि की तबीयत और बिगड़ने की खबर सुनकर एक समर्थक छाती पीट-पीट कर लगा रोने

Advertisment

# बीमार करुणानिधि को देखने थोड़ी देर में चेन्नई रवाना होंगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

डीएमके समर्थकों की भीड़ कावेरी अस्पताल के सामने लगातार बढ़ रही है

कावेरी अस्पताल के बाहर डीएमके समर्थकों का रो-रोकर बुरा हाल, करुणानिधि की हालत गंभीर

डीएमके नेता कनिमोझी ने कावेरी अस्पताल के बाहर समर्थकों से की मुलाकात।

चेन्नई के कावेरी अस्पताल के बाहर डीएमके समर्थकों की भीड़, करुणानिधि का चल रहा है इलाज।

गौरतलब है कि डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि अपनी बीमारी की वजह से पिछले दो सालों से सार्वजनिक जगहों पर नहीं दिखाई पड़े हैं इसके बावजूद वे द्रविड पार्टी के मुख्य पद पर हैं।

और पढ़ें: कौन हैं DMK प्रमुख करुणानिधि, कभी हारे नहीं हैं चुनाव, 14 की उम्र में छोड़ा था घर

करुणानिधि की तबीयत अक्टूबर 2016 से लगातार खराब है। दक्षिण की राजनीति में लंबे समय तक अपनी अलग पहचान रखने वाले करुणानिधि ने बीते शुक्रवार को बतौर पार्टी अध्यक्ष 50 साल पूरे किए थे।

Source : News Nation Bureau

chennai Karunanidhi DMK MK Stalin DMK SUPPORTERS Karunanidhi health Kanimozhi DMK chief
Advertisment
Advertisment