दिवाली जैसे ख़ास मौके को देखते हुए मोदी सरकार ने कुछ ऐसे फैसले लिए हैं, जिन्हें जानकर आपको ख़ुशी होगी। इन फैसलों में अशांति से गुज़र रहे कश्मीर घाटी में फूल खिलेंगे तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार में काम करने वाले करने वालों की जेब भी भारी होगी।
गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुछ अहम् फैसले लिए गए जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी, कश्मीर के लिए 500 करोड़ का बागवानी पैकेज और राष्ट्रीय अकादमिक डिपॉजिटरी की स्थापना शामिल है।
साथ ही ओडिशा के बेहरामपुर में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस, एजुकेशन एंड रिसर्च स्थापित करने को भी मंजूरी दी गई।
महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दिवाली के तोहफे की तरह है। 1 जुलाई से लागू हो रहे इस फैसले का लाभ करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
राष्ट्रीय अकादमिक डिपॉजिटरी की स्थापना डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस संस्था की स्थापना का मक़सद अकादमिक क्षेत्र में हो रही उपलब्धियों को डिजिटाइज़ करना है।
Source : News Nation Bureau