Advertisment

करुणानिधि का मरीना बीच पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के सम्मान में आज (बुधवार) राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
करुणानिधि का मरीना बीच पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

मरीना बीच पर करुणानिधि को दी गई समाधि (फोटो: PTI)

Advertisment

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के दिवंगत अध्यक्ष एम.करुणानिधि को मरीना बीच पर समाधि दे दी गई। उनके अंतिम सफर में जनसैलाब उमड़ पड़ा और हर किसी की आंखें नम हैं।

एम. करुणानिधि की अंतिम यात्रा दोपहर चार बजे राजाजी हॉल से फूलों से सजे मिलिट्री वाहन में शुरू हुई थी। करुणानिधि का पार्थिव शरीर राजाजी हॉल में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।

द्रमुक ने एक बयान में बताया कि करुणानिधि के पार्थिव शरीर को ले जाने वाला वाहन वल्लाजाह रोड होते हुए करीब तीन किमी से कम की दूरी तय कर अन्ना चौक पहुंचा।

पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के सम्मान में आज (बुधवार) राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। उनका चेन्नई के एक अस्पताल में मंगलवार की शाम 6:10 बजे निधन हो गया था। बुधवार को करुणानिधि के श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चेन्नई पहुंचे।

वहीं करुणानिधि की समाधि को लेकर कानूनी पेंच समाप्त हो गया और मद्रास हाई कोर्ट ने मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने की इजाजत दे दी। पांच बार मुख्यमंत्री रहे 94 वर्षीय दिग्गज नेता करुणानिधि का शव राष्ट्रीय ध्वज में लपेटा गया।  

मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के वकील की तरफ से जिरह के बाद फैसला दिया कि करुणानिधि के शव को मरीना बीच में ही दफनाया गया।

LIVE UPDATES:

मरीना बीच पर दफन किया गया करुणानिधि का पार्थिव शरीर 

करुणानिधि के परिजनों ने डीएमके प्रमुख करूणानिधि को दी श्रद्धांजलि, थोड़ी देर में मरीना बीच पर पार्थिव शरीर होगा दफन

करुणानिधि को जयललिता की समाधि के बगल में दफनाया जाएगा

करूणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित करते तमिलनाडु के राजयपाल बनवारीलाल पुरोहित, केंद्रीय मंत्री राधाकृष्णन 

करूणानिधि के अंतिम संस्कार समारोह में भावुक नज़र आये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन और अन्य अंतिम संस्कार समारोह में मौजूद

एम के स्टालिन और उनकी बहन सेल्वी, भाई एमके अलागिरी 

करुणानिधि के अंतिम यात्रा के दौरान उमड़ा जनसैलाब

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस नेता प्रफ्फुल पटेल श्रद्धांजलि देने पहुंचे

राजाजी हॉल के बाहर भगदड़ में दो मृत, 33 घायल

केरला के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन, राजयपाल पी. सथाशिवम और कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला श्रद्धांजलि देने पहुंचे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उन्होंने DMK कार्यकारी पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन से मुलाक़ात की।  

चेन्नई के मरीना बीच पर करुणानिधि की समाधि के लिए कब्र खुदाई का काम जारी।

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने करुणानिधि के निधन पर डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन को लिखी चिट्ठी, संवेदना जाहिर की।

श्रद्धांजलि देने के बाद डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन के साथ पीएम मोदी।

# ममता बनर्जी ने कहा, मैं करुणानिधि जी को श्रद्धांजलि देने उनके घर गई थी, यह एक बहुत बड़ा नुकसान है।

ममता बनर्जी ने कहा, जब सरकार ने मरीना बीच पर दफनाने की इजाजत नहीं दी तो मैं बहुत दुखी थी। मैंने मुख्यमंत्री को फोन किया था लेकिन वे मौजूद नहीं थे। मैंने इस संबंध में व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री को भी कॉल किया था।

डीएमके कार्यकर्ता चेन्नई के राजाजी हॉल पर इकट्ठा हुए जहां करुणानिधि का पार्थिव शरीर रखा गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई के राजाजी हॉल पहुंचकर एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी।

# मद्रास हाई कोर्ट के फैसले के बाद डीएमके समर्थकों ने छाई खुशी की लहर, कोर्ट ने मरीना बीच पर करुणानिधि की अंतिम समाधि के लिए इजाजत दी।

डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने पीएम मोदी चेन्नई पहुंचे।

चेन्नई में मरीना बीच के अन्ना स्मारक के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया। मद्रास हाई कोर्ट में सुनवाई जारी।

अभिनेता से नेता बने कमल हसन ने चेन्नई के राजाजी हॉल में पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी।

मरीना बीच पर अन्ना स्मारक के बाहर भारी सुरक्षा, मद्रास हाई कोर्ट में करुणानिधि की समाधि स्थल के लिए सुनवाई जारी

# प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 11 बजे करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने चेन्नई पहुंचेंगे

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने चेन्नई के राजाजी हॉल में एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि दिया।

और पढ़ें: करुणानिधि के ऐसे 10 बड़े काम जिसने तमिलनाडु के लोगों की बदल दी जिंदगी

रजनीकांत और धनुष ने चेन्नई के राजाजी हॉल में एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी।

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राजाजी हॉल पहुंचकर एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी।

और पढ़ें: करुणानिधि एक ऐसे नेता जिन्होंने जवाहर लाल नेहरू से लेकर पीएम मोदी तक का देखा दौर

चेन्नई के राजाजी हॉल में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने जमा हुई हजारों की भीड़। भीड़ ने लगाए नारे- Long live Kalaignar and 'Need Marina! Need Marina!'

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने कहा, यह तमिलनाडु के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। उनके परिवार के सदस्यों और डीएमके समर्थकों के लिए मेरी गहरी संवेदना है।

# तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी और उप-मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेलवम चेन्नई के राजाजी हॉल पहुंचे जहां एम करुणानिधि के शव को रखा गया है।

Source : News Nation Bureau

Karunanidhi Karunanidhi DEATH karunanidhi passes away
Advertisment
Advertisment
Advertisment