पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- आपातकाल एक परिवार के सुख के लिए लाया गया

पीएम मोदी आपातकाल लागू होने की 43वीं बरसी पर आज मुंबई बीजेपी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और 1975 में आपातकाल के खिलाफ संघर्ष करने वाले लोगों से मिलेंगे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- आपातकाल एक परिवार के सुख के लिए लाया गया

पीएम मोदी (एएनआई)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि 1975-77 का आपातकाल 'काला दौर' था, जिसे देश कभी भूल नहीं सकता। मोदी ने लेखन, बहस, विचार-विमर्श और सवालों के जरिए लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आह्वान किया।

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई ये समझने की गलती ना करे कि हम सिर्फ देश में आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस सरकार की आलोचना करने के लिए काले दिन का स्मरण करते हैं। हम देश की वर्तमान और भावी पीढ़ी को जागरूक करना चाहते हैं, हम लोकतंत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को सज्ज रखने के लिए इसका स्मरण करते हैं। 

पीएम ने आगे कहा, 'आपातकाल के समय नयायपालिका को भयभीत कर दिया था, जो लोकतंत्र के प्रति समर्पित थे उनको मुसीबत झेलने के लिए मजबूर कर दिया गया था और जो लोग एक परिवार के पक्ष में थे उनकी पांचों उंगलियां घी में थी।'

पीएम ने आगे कहा, 'जब-जब कांग्रेस पार्टी को और खासकर एक परिवार को अपनी कुर्सी जाने का संकट महसूस हुआ है तो उन्होंने चिल्लाना शुरू किया है कि देश संकट से गुज़र रहा है, देश में भय का माहौल है और देश तबाह हो जाने वाला है और इसे सिर्फ हम ही बचा सकते हैं'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'देश ने कभी सोचा तक नहीं था की सत्ता सुख के मोह में और एक परिवार भक्ति के पागलपन में लोकतंत्र और संविधान की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले लोग हिन्दुस्तान को जेलखाना बना देंगे।'

इससे पहले पीएम मोदी ने Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB) की तीसरी सालाना बैठक को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने कहा, 'एक विकासशील देश होने के नाते हम सब की चुनौतियां लगभग एक जैसी है। भारत और एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक साथ मिलकर विकास और विकास से जुड़े मुद्दों पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि निवेशक विकास और मैक्रो-इकोनॉमिक स्थिरता की तलाश में हैं और भारत निवेशकों के लिए सबसे अनुकूल अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें-

# जब पार्श्व गायक किशोर कुमार जी ने उनके लिए गाने से मना कर दिया था उनका गाने का रेडियों पर प्रसारण बंद कर दिया गया था- पीएम मोदी  

# मैं वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैय्यर जी का आदर करता हूं। वो आपातकाल के दौरान आजा़दी के लिए लड़े। वो हमारे ख़िलाफ़ भी धड़ल्ले से लिखते हैं लेकिन आपातकाल के दौरान उनके प्रयासों के लिए हम उन्हें सलाम करते हैं- पीएम मोदी

# जिन्होनें देश के संविधान को कुचल डाला हो, देश के लोकतंत्र को कैदखाने में बंद कर दिया हो, वो आज भय फैला रहे हैं कि मोदी संविधान को खत्म कर देगा- पीएम मोदी

# जिस पार्टी के अन्दर लोकतंत्र ना हो उनसे लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता की अपेक्षा नहीं की जा सकती है- पीएम मोदी

# आपातकाल के समय नयायपालिका को भयभीत कर दिया था, जो लोकतंत्र के प्रति समर्पित थे उनको मुसीबत झेलने के लिए मजबूर कर दिया गया था और जो लोग एक परिवार के पक्ष में थे उनकी पांचों उंगलियां घी में थी।- पीएम मोदी

# देश ने कभी सोचा तक नहीं था की सत्ता सुख के मोह में और एक परिवार भक्ति के पागलपन में लोकतंत्र और संविधान की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले लोग हिन्दुस्तान को जेलखाना बना देंगे- पीएम मोदी

# वो कैसी मानसिकता होगी जिसने सत्ता सुख के लिए अपनी स्वय की कांग्रेस पार्टी के टुकड़े कर दिए- पीएम मोदी

# जब-जब कांग्रेस पार्टी को और खासकर एक परिवार को अपनी कुर्सी जाने का संकट महसूस हुआ है तो उन्होंने चिल्लाना शुरू किया है कि देश संकट से गुज़र रहा है, देश में भय का माहौल है और देश तबाह हो जाने वाला है और इसे सिर्फ हम ही बचा सकते हैं- पीएम मोदी

# एक परिवार के लिए संविधान का किस प्रकार से साधन के रूप में उपयोग किया जा सकता है, शायद ही ऐसा उदाहरण कहीं मिल सकता है- पीएम मोदी

# देश ने कभी सोचा तक नहीं था कि सत्ता सुख के मोह में और परिवार भक्ति के पागलपन में, लोकतंत्र और संविधान की बड़ी बड़ी बातें करने वाले लोग हिन्दुस्तान को जेलखाना बना देंगे- पीएम मोदी

# हमलोग आपातकाल को इतिहास का काला अध्याय कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए नहीं मना रहे हैं। मैं चाहता हूं कि आज के युवा को भी आपातकाल के बारे में पता चले।- पीएम मोदी

# पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपातकाल एक परिवार के सुख के लिए लाया गया था।- पीएम मोदी

# हम स्वयं को भी प्रति पल संविधान के प्रति समर्पण, लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता, हर पल अपने आपको सज्ज रखने के लिए भी इसका स्मरण करते हैं- पीएम मोदी
# हम देश की वर्तमान और भावी पीढ़ी को जागरूक करना चाहते हैं- पीएम मोदी

# इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर ये जो काला धब्बा लगा है, उसके माध्यम से इस पाप को करने वाली कांग्रेस पार्टी और उस समय की सरकार, उनकी आलोचना करने मात्र के लिए हम काला दिन नहीं मनाते हैं- पीएम मोदी

- पीएम मोदी ने AIIB की तीसरी सालाना बैठक में कहा: 

# भारत ग्लोबल इकॉनमी में एक ब्राइट स्पॉट की तरह उभरा है- पीएम मोदी

# कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की लाइफ लाइन है- पीएम मोदी

# विकास और मैक्रो-इकनॉमिक स्थिरता की तलाश में हैं निवेशक- पीएम मोदी

# भारत सबसे निवेशक अनुकूल अर्थव्यवस्थाओं में से एक है- पीएम मोदी

# एक विकासशील देश होने के नाते हम सब की चुनौतियां लगभग एक जैसी हैं- पीएम मोदी

# भारत और AIIB साथ मिलकर विकास व इससे जुड़े मुद्दों पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं- पीएम मोदी

# एशिया में अभी भी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी समस्याएं हैं, AIIB रिसोर्सेज पैदा करने में एक महत्वपूर्ण रोल निभा सकता है- पीएम मोदी

# भारत में हम नया PPP मॉडल, इंफ्रास्ट्रक्चर डेबिट फंड और इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट लागू कर रहे हैं- पीएम मोदी

# पीएम मोदी मुंबई पहुंचे। पीएम यहां AIIB की सलाना बैठक में हिस्सा लेंगे। पीएम बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी का स्वागत किया। 

मुंबई रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मैं उन लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने आज से 43 साल पहले आपातकाल का विरोध किया था। उनके संघर्ष ने लोगों की स्वतंत्रता और शक्ति सुनिश्चित की है।'

दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, 'भारत आपातकाल को इतिहास का काला अध्याय के रूप में याद करता है, जिस दौरान हर संस्थान को तोड़ दिया गया था और डर का माहौल बनाया गया था। न केवल लोगों को बल्कि विचारों और कलात्मक स्वतंत्रता को भी राजनीति के लिए बंधक बना दिया गया था।'

एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी न कहा, 'आइए हम लोकतांत्रिक आस्था को मजबूत बनाने की दिशा में काम करें। लेखन, बहस, विचार-विमर्श, पूछताछ हमारे लोकतंत्र के महत्वपूर्ण पहलू हैं, जिनपर हमें गर्व है। कोई भी ताक़त हमारे संविधान के बुनियादी सिद्धांतों को कम नहीं कर सकता।'

गौरतलब है कि पीएम मोदी आज मुंबई में प्रस्तावित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मुंबई में एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (AIIB) की तीसरी सालाना बैठक की शुरुआत भी करेंगे।

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ देशभर की कई बड़ी हस्तियां शामिल होगी।

और पढ़ें- UNGC में भारत ने पाक को लगाई लताड़, कहा- ख़ाली बयानबाजी से कश्मीर की वास्तविकता बदल नहीं जाएगी

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi Devendra fadnavis Indira gandhi emergency Maharashtra BJP narendra modi mumbai modi mumbai visit Asian Infrastructure Investment Bank AIIB
Advertisment
Advertisment
Advertisment