प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय ट्राइवल कार्निवल 2016 का उद्घाटन किया। इस दौरान आदिवासियों को लेकर कहा कि अगर शहर में रहने वालों को सीखना हो कि संकटों में कैसे जिया जाता है, तो उनके लिए हमारे आदिवासी भाइयों से बड़ा कोई गुरु नहीं हो सकता है।
PM Narendra Modi speaking at the inauguration function of National Tribal Carnival-2016 at Indira Gandhi Indoor Stadium in Delhi. pic.twitter.com/ZJaWbEJabw
संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि देश ने आदिवासी समुदाय की ताकत और योगदान को देखा है। अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि मैं उनके बीच जा कर उनके लिए काम किया हूं।
लाइव अपडेट्सः
आदिवासियों की जमीन छीनने का अधिकार किसी को नहीं है, क्योंकि जमीन ही उसकी जिंदगी है और जंगल ही उसका ईश्वर है: पीएम मोदी
मैंने बरसों आदिवासियों के साथ काम किया है और उन्हें नज़दीक से देखा-समझा है: प्रधानमंत्री मोदी
हमारे आदिवासी समुदाय ने परेशानियां झेली हैं और उनसे निकल कर आगे भी बढे हैं: प्रधानमंत्री मोदी
भारत सरकार राज्य सरकारों की मदद से आदिवासियों को जमीन के पट्टे देने का बड़ा अभियान चला रही है : पीएम मोदी
विविधताओं का समन्वय भारत जैसे विशाल देश की ताकत है, हमें आदिवासियों के आर्थिक सामर्थ्य को बढ़ाने की जरूरत है: पीएम मोदी
अगर शहर में रहने वालों को सीखना हो कि संकटों में कैसे जिया जाता है, तो उनके लिए हमारे आदिवासी भाइयों से बड़ा कोई गुरु नहीं हो सकता है : पीएम