मंगलवार को पूरा देश 71वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे और पूरे देशवासियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी चौथी बार लाल किले से पूरे देश को संबोधित करेंगे।
इससे पहले तीन बार पीएम मोदी लाल किले से देश को संबोधित कर चुके हैं। पीएम मोदी ने तीनों बार कई अहम मुद्दे उठाए हैं। जिसमें डिजिटल इंडिया, स्वच्छता अभियान, ई गवर्नेंस आदि। इस बार भी उम्मीद की जा रही है, पीएम जनता से जुड़े हुए मुद्दों को उठा सकते हैं।
Live Updates:
विश्व का सबसे बड़ा युवा वर्ग हमारे देश में हैं। क्या अब भी हम उसी पुरानी सोच में रहेंगे? आज जो कागज के नोट हैं वो समय के साथ डिजिटल में बदलने वाला है: पीएम मोदी
नोटबंदी के बाद 3 लाख करोड़ रुपया बैंकिंग सिस्टम में आया। पौन 2 लाख करोड़ की राशि शक के घेर में हैं। अब व्यवस्था के साथ उन्हें अपना जवाब देना है: पीएम मोदी
सरकार बनने के बाद हमने पहला काम किया था SIT बनाने का। हमने काला धन सरेंडर कराया है। जो काला धन छिपा था उसे हम मुख्यधारा में लाने में सफल रहे: पीएम मोदी
21वीं सदी में भारत को बढ़ाने का सबसे ऊर्जावान क्षेत्र है हमारा पूर्वी भारत है। अथाह सामर्थ्य वाला क्षेत्र है। हमारा पूरा ध्यान बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, असम, नॉर्थ ईस्ट वाले हमारे राज्य हैं: पीएम मोदी
ट्रेन भी ट्रैक बदलती है तो ट्रेन की स्पीड कम हो जाती है। हम देश को नए ट्रैक पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हमने स्पीड कम नहीं होने दी: पीएम मोदी
यह देश बुद्ध का है, गांधी का है। यहां आस्था के नाम पर हिंसा के रास्ते को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता। उस वक्त नारा था भारत छोड़ो और आज हमारा नारा है, 'भारत जोड़ो': पीएम मोदी
कभी-कभी धैर्य के अभाव में कुछ लोग आस्था के नाम पर ऐसी चीजें कर देते हैं जिससे देश का ताना-बाना कमजोर होता है। आस्था के नाम पर हिंसा को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता: पीएम मोदी
गौरक्षकों पर बोले पीएम मोदी, आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं
मुझे विश्वास है कि बहनों की इस लड़ाई में हिंदुस्तान इनकी पूरी मदद करेगा: पीएम मोदी
तीन तलाक से पीड़ित बहनों को न्याय दिलाने की कोशिश करुंगाः पीएम मोदी
पिछले 3 साल में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के कारण करोड़ों युवाओं को स्वरोजगार की प्रेरणा मिली। पिछले 3 वर्षों में 6 नए IIM, 8 नए IIT का हमने निर्माण किया: पीएम मोदी
हमारे देश में नेचर ऑफ जॉब में भी बहुत बड़ा बदलाव आ रहा है। मानव संसाधन के विकास के लिए कई योजनाएं सरकार ने शुरू की: पीएम मोदी
करोड़ों की सब्जियां, फसल बर्बाद हो जाती हैं। हमने FDI को बढ़ावा दिया ताकि किसानों की फसल बर्बाद न हो: पीएम मोदी
इतने कम समय में सवा करोड़ किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ गई है। आने वाले समय में 50 योजनाएं किसानों के लिए जुड़ जाएंगी: पीएम मोदी
इस बार मेरे देश के किसानों ने दाल उत्पादन किया तो सरकार ने 16 लाख टन दाल खरीदकर किसानों को बढ़ावा दिया: पीएम मोदी
न्यू इंडिया में हम लोगों से तंत्र चले, तंत्र से लोक नहीं उस दिशा में जाना चाहते हैं। स्वराज्य हम सबका दायित्व होना चाहिए: पीएम मोदी
लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था। प्राकृतिक आपदाओं के बीच में हमारे देश के किसान नई-नई सिद्धियों को हासिल कर रहा है: पीएम मोदी
जब नोटबंदी की बात आई दुनिया को आश्चर्य हो रहा था। यहां तक लोग कह रहे थे कि अब मोदी गया। आज भ्रष्टाचार पर नकेल लगाने में हम एक के बाद एक कदम उठाने में सफल हो रहे हैं: पीएम मोदी
देश के विकास के लिए दोगुनी रफ्तार से सड़कें बन रही हैं: पीएम मोदी
सर्जिकल स्ट्राइक पर दुनिया ने माना देश का लोहाः पीएम मोदी
गरीबों के मन में यह विश्वास पैदा हो रहा है कि यह देश ईमानदारों के लिए है: पीएम मोदी
गरीबों को लूटकर अपनी तिजोरी भरने वाले चैन से नहीं सो सकतेः पीएम मोदी
आज ईमानदारी का उत्सव मनाया जा रहा है। बेईमानी के लिए सिर छुपाने की जगह नहीं मिल रही है: पीएम मोदी
आज आजादी का 70 और 2022 में आजादी का 75 साल मनाएंगेः पीएम मोदी
देशवासियों ने अंग्रेजों के नाक में दम किया इस कारण उसे भारत छोड़कर जाना पड़ा: पीएम मोदी
इन सभी संकट के समय देशवासियों की संवेदना लोगों के साथ हैः पीएम मोदी
देश की सुरक्षा के लिए कुछ भी करने में हम कमी नहीं रहने देंगे: पीएम मोदी
पिछले दिनों देश के कई भूभागों पर प्राकृतिक आपदा का संकट आयाः पीएम मोदी
गोरखपुर हादसे पर बोले पीएम, हमारे अस्पताल में मासूम बच्चों की मौत हुई
मैं सभी महानुभावों को जिन्होंने देश की आजादी के लिए महान त्याग किए, ऐसी सभी माताओं-बहनों को शत-शत नमन करता हूं: पीएम मोदी
सुदर्शन चक्र वाले मोहन के साथ चरखे वाले मोहन भी यहां मौजूद हैं: पीएम मोदी
हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत एक साथ यहां मौजूद हैं: पीएम मोदी
आज समूचा देश स्वतंत्र पर्व के साथ जन्माष्टमी का पर्व भी मना रहा है। आज मैं देख रहा हूं बड़ी संख्या में बाल कन्हैया भी यहां मौजूद हैं: पीएम मोदी
गोरखपुर में हुए बच्चों की मौत पर बोले पीएम मोदी
लाल किला पर पीएम ने फहराया झंडा, लोगों ने दी सलामी
सेना के जवानों ने पीएम मोदी को दी सलामी
लाल किला पहुंचे पीएम मोदी
7.32 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे
इस दौरान पीएम मोदी को देशभर के कई लोगों ने भाषण में शिक्षा, सफाई, एन्वायरमेंट, डिजिटाइजेशन और गर्ल्स एजुकेशन की बात को शामिल कर सकते हैं। बता दें कि इस बार पीएम मोदी ने खुद जनता से अपनी स्पीच में शामिल करने के लिए विषयों की मांग की थी।
और पढ़ें: पीछले तीन सालों में क्या कहा पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से, जानिए यहां
30 जुलाई को मन की बात में पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा था कि उन्हें 15 अगस्त को लाल किले से देश के लोगों से बात करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा था कि वे एक माध्यम हैं और लाल किले से जो आवाज होगी वह देश के 125 करोड़ लोगों की होगी।
पीएम मोदी की इस अपील के बाद लोगों ने 'narendra modi app' और 'mygov' पोर्टल पर कई सुझाव आए हैं।
और पढ़ें: पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से इन मुद्दों पर कर सकते हैं बात
Source : News Nation Bureau