हमारी लड़ाई सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ हैः मुलायम सिंह

रजत जयंती समारोह में सपा के साथ ही सोशलिस्ट विचारधारा से संबंध रखने वाले कई दलों के प्रमुख और बड़े नेता भी इसमें हिस्सा लेंगे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
हमारी लड़ाई सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ हैः मुलायम सिंह

फाइल फोटो

Advertisment

समाजवादी पार्टी के 25वें स्थापना दिवस के मौकै पर लखनऊ में जनता परिवार के दिग्गज नेता मुलायम सिंह के साथ एक मंच पर पहुंच चुके हैं। सपा के रजत जयंती समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्यूलर के नेता एचडी देवगौड़ा, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और जेडीयू सांसद शरद यादव भी पहुंचे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जनता परिवार के नेताओं की एक मंच पर मौजूदगी बेहद अहम मानी जा रही है।

लाइव अपडेट:

हमारी सरकार ने बिना भेद-भाव के काम कियाः मुलायम सिंह

लालू जी ने बिहार जैसे प्रदेश में संघर्ष कियाः मुलायम सिंह

देश में लोगों को नहीं मिल रहा है भरपेट खानाः मुलायम सिंह

हमारी लड़ाई सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ हैः मुलायम सिंह

रजत जयंती समारोह में आने वाले सभी नेताओं को धन्यवादः मुलायम सिंह

गरीबों और किसानों के लिए लोहिया जी ने लड़ाई लड़ीः मुलायम सिंह

56 इंच सीने का क्या मतलब जब हालात को काबू ही नहीं कर पाए: लालू

आपने मुझे तलवार भेंट की है तो मैं उसे चलाउंगा हीः अखिलेश

अखिलेश सरकार ने चार साल में काफी अच्छा काम किया हैः शिवपाल

शिवपाल ने सपा कार्यकर्ताओं से कहा, जितना त्याग लेना चाहो ले लो मुझे मुख्य मंत्री नहीं बनना है

नेता जी के सियासी संघर्षों के कारण ही सपा प्रदेश में सरकार बना पाईः शिवपाल

पार्टी के रजत जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव

महागठबंधन को लेकर कोई बात नहीं हुई है, आगे क्या होगा देखते हैं: शरद यादव

हम सपा के रजत जयंती समारोह में भाग लेने के लिए आए हैं न कि गठबंधन को लेकर बातचीत करने: एच डी देवगौड़ा

सपा रजत जयंती समारोह पर उमा भारती ने कहा कि यह मुलायम सिंह जी की पार्टी और उनकी सरकार का विदाई उत्सव है

समारोह में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और जेडीयू सांसद शरद यादव मंच पर पहुंच चुके हैं। 

सपा के रजत जयंती समारोह में आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव पहुंच चुके हैं। लालू यादव ने कहा, 'जिस तरह से बिहार में बीजेपी को खदेड़ा था, उसी तरह से उत्तर प्रदेश से भी खदेड़ना है।'

हालांकि सपा के इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं शामिल होंगे लेकिन उऩकी पार्टी की तरफ से सांसद शरद यादव इसमें शामिल हुए। इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल के अभय चौटाला और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर के सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह और अमर सिंह से मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश में चुनाव पूर्व गठबंधन को लेकर कयास लगाए जा रहे है।

इसे भी पढ़ेंः परिवर्तन यात्रा के रथ पर सवार यूपी चुनाव में कूदेगी बीजेपी

रजत जयंती समारोह का आयोजन पार्टी लखनऊ के जनेश्‍वर मि‍श्र पार्क में किया जा रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबकि इस समारोह में ऐसे नेताओं के आने पर रोक है, जि‍न्हें सपा से बर्खास्‍त कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इस समारोह के जरिए शि‍वपाल सिंह अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। पार्टी ने रजत जयंती समारोह को सफल बनाने के लि‍ए अपनी तरफ से सारी तैयारियां पूरी तैयारी कर ली है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी।

Source : News Nation Bureau

Lalu Yadav Akhilesh Yadav Samajwadi Party mulayam singh Shivpal Singh UP Election 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment