कानपुर के रूरा स्टेशन के पास दिल्ली से सिलायदह जा रही 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं अब तक इस घटना में किसी की मौत की सूचना नहीं है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। रेल मंत्रालय के मुताबिक ये घटना सुबह 5:20 पर हुई। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वो स्वयं इस मामले को देख रहे हैं।
शुरुआत में कानपुर के आईजी जकी अहमद ने जानकारी दी कि अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। आपको बता दें कि यूपी के डीजीपी जावीद अहमद ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर बताया कि घायलों को मुआवजा दिया जाएगा।
रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके घायलों की सूची भी जारी की। इस दुर्घटना की वजह से दिल्ली-हावड़ा रूट ठप हो गया।
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और आंशिक रूप से घायलों को 25 हज़ार रुपये के मुआवजे की ट्वीट कर जानकारी दी है तो वहीं यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और आंशिक रूप से घायलों को 25 हज़ार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया।
ये भी पढ़ें- देश को झकझोर कर रखने देने वाले 10 सबसे बड़े रेल हादसे
पिछले महीने 20 नंवबर को कानपुर के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ था, जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। देश में रेल हादसों का इतिहास बहुत पुराना है। आज हम आपको पिछले 10 सालों के अब तक के सबसे बड़े रेल हादसों के बारें में बताने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कानपुर: अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस हादसे के बाद इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव
02:03 PM - रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और आंशिक रूप से घायलों को 25 हज़ार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया।
01:20 PM- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और आंशिक रूप से घायलों को 25 हज़ार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया।
#UPCM @yadavakhilesh ने #Kanpur के पास हुई रेल दुर्घटना में गम्भीर तथा मामूली रूप से घायल यात्रियों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। pic.twitter.com/kMjtJEN0AO
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 28, 2016
11:28 - रेलवे मंत्रालय ने घायलों की लिस्ट जारी की
Derailment of 12987 Sealdah-Ajmer Exp. at Rura station on Kanpur-Tundla
No Death reported,Injuries reported 44.list of injured following pic.twitter.com/UFaO8l0M5L— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 28, 2016
11:09 - रेलवे मंत्रालय ने किसी के ना मरने की पुष्टि की, घायलों की संख्या 44 पहुंची
10:35 नियमों के मुताबिक सियालदह-अजमेर ट्रेन हादसा पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध हैं - अनिल सक्सेना, प्रवक्ता भारतीय रेलवे
Financial assistance under rules being made available to victims of #SealdahAjmer Express train derailment: Anil Saxena,Indian Railways Spox pic.twitter.com/lDQ6nLIb8Z
— ANI (@ANI_news) December 28, 2016
10:32 - घटनास्थल पर पहुंची एनडीआरएफ की टीमें पहुंची
#SealdahAjmer Express train derailment: NDRF team reaches the accident spot near Kanpur; 2 dead, 43 injured. Rescue operations underway pic.twitter.com/72tYmzOzM8
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2016
10:18 - नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस, दिल्ली-आज़मगढ़ कैफियत एक्सप्रेस, आनंद विहार-रीवा एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसल किया गया
09:21- कानपुर डीएम कुमार रविकांत ने बताया, ' यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है और उन्हें उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक साधनों का इंतज़ाम किया जा रहा है।'
Passengers being rescued. Alternate arrangements being made for those who want to continue with their journey-Kumar Ravikant,DM,Kanpur Dehat pic.twitter.com/445XvbxCbI
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2016
08:42 - एनडीआरएफ और राहत-बचाव की टीमें मौके पर पहुंची
#WATCH Visuals of #SaeldahAjmer Exp train which derailed between Rura-Metha near Kanpur. 2 dead, 28 injured. Rescue and relief ops underway pic.twitter.com/gmhCJJCO7D
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2016
08:36 - 15 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है और 28 लोग घायल हुए हैं - जकी अहमद, आईजी, कानपुर
2 dead, 28 injured after 15 coaches of #SaeldahAjmer Express train derailed near Kanpur (UP): Zaki Ahmad, Kanpur IG
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2016
08:11- हादसे के बाद इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव
List of trains diverted following derailment of #SaeldahAjmer Express between Rura-Metha near Kanpur (UP). No casualties yet, 24 injured. pic.twitter.com/uBnzrU2OMq
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2016
07:59- घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम शुरू किया गया
#SpotVisuals 15 coaches of Sealdah-Ajmer Express derailed between Rura-Metha near Kanpur. Rescue and relief ops underway pic.twitter.com/INlqV9MUXD
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2016
07:49 - रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके घटना को दुभाग्यपूर्ण बताया और स्वयं मामले पर नजर रखने की बात कही।
1/Personally monitoring the situation in wake of unfortunate derailment of Sealdah-Ajmer express near Kanpur
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) December 28, 2016
07:45 - रेलवे ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए
#AjmerSaeldah Express derailment: Indian Railways issue helpline numbers pic.twitter.com/vm2QDOLeZx
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2016
07:20- घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना, स्थानीय लोग राहत-बचाव के कामों में जुटे।
#WATCH 14 coaches of Train no 12988 #AjmerSaeldah express derail near Roora (Kanpur, Uttar Pradesh). Several injured. pic.twitter.com/s3VRDUavlu
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2016
Source : News Nation Bureau