तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के बगावत करने के बाद वीके शशिकला ने बहुमत का दावा किया है। एआईएडीएमके ने विधायकों की परेड कराने के लिये राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से गुरुवार के लिये समय मांगा है। उन्होंने कहा है कि एआईएडीएमके के विधायक उनके साथ हैं और पन्नीरसेल्वम के पास बहुमत नहीं है।
तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके में विभाजन का खतरा मंडराने लगा है। राज्य के कार्यकारी मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के आरोपों के बाद पार्टी महासचिव शशिकला ने उन्हें अन्नाद्रमुक के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया है।
पार्टी विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी महासचिव शशिकला ने पन्नीरसेलवम को गद्दार बताया। उन्होंने कहा कि विरोधी हमारे पीछे पड़े हैं और आज जो कुछ हो रहा है उसके जिम्मेदार वही हैं, लेकिन हमें अम्मा की राह पर चलने से कोई नहीं रोक सकता।
लाइव अपडेट
AIADMK leaders(Sasikala supporters) leave from Minister Edappadi K Palanisami's residence pic.twitter.com/nCtZC9zP0K
— ANI (@ANI_news) February 8, 2017
- शशिकला का समर्थन कर रहे AIADMK के कई नेता चेन्नई में राज्य मंत्री ईडापड्डी के. पल्लानीसामी के घर पहुंचे
- 13 AIADMK सांसद चेन्नई से दिल्ली आ रहे हैं
13 AIADMK MPs left Chennai for Delhi, earlier this evening pic.twitter.com/saEMbHoUk3
— ANI (@ANI_news) February 8, 2017
- तमिलनाडु के गवर्नर सी विद्यासागर राव कल दोपहर चेन्नई लौटेंगे
#TamilNaduGovernor C Vidyasagar Rao will arrive in Chennai tomorrow afternoon
— ANI (@ANI_news) February 8, 2017
- तमिलनाडु में सियासी ड्रामे पर बोले सुब्रमण्यण स्वामी, 'कोई नहीं जानता कि राज्यपाल कहां हैं। विधाय क्या कर सकते हैं। उन्हें आकर राष्ट्रपति से मिलना होगा।'
- सूत्रों के मुताबिक AIADMK के विधायकों को दिल्ली,जयपुर सहित अलग-अलग शहरों के पांच अलग-अलग होटलों में ले जाया गया
- एआईएडीएमके के 130 विधायकों को बस से एक होटल ले जाया गया है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि यह सभी शशिकला के समर्थक हैं।
- AIADMK के सीनियर नेता थंबीदुरई ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात का समय मांगा है।
- वीवीआर राज सत्यान को एआईएडीएमके के नए आईटी विभाग का सचिव बनाया गया है।
- इस बीच डीएमके के नेता स्टालिन ने कहा है कि जिन्होंने पन्नीरसेल्वम को त्यागपत्र देने के लिए धमकाया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
- डीएमके नेता स्टालिन ने कहा कि पन्नीरसेल्वम को उनकी पार्टी ने किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं दिया है। स्टालिन के मुताबिक समर्थन केवल सरकार से जुड़े कुछ मुद्दों पर ही दिया
- तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव अब भी मुंबई में, तमिलनाडु के मौजूदा राजनीतिक हालात पर ले रहे हैं कानूनी सलाह
शशिकला का बयानः
- शशिकला ने किया बहुमत का किया दावा
- AIADMK विधायक राष्ट्रपति के सामने करेंगे परेड
- विरोधी हमारे पीछे पड़े हैं और आज जो कुछ हो रहा है उसके जिम्मेदार वही हैं लेकिन हमें अम्मा की राह पर चलने से कोई नहीं रोक सकता
- पन्नीरसेल्वम ने उस पार्टी के साथ सांठगांठ की जो अम्मा के खिलाफ लड़ी
#WATCH: #SasikalaNatarajan at AIADMK party headquarters in Chennai after #AIADMK MLAs meeting. pic.twitter.com/14VxRnh3HZ
— ANI (@ANI_news) February 8, 2017
- विरोधी हमारे पीछे पीड़े हैं और आज जो कुछ हो रहा है उसके जिम्मेदार वही हैं लेकिन हमें अम्मा की राह पर चलने से कोई नहीं रोक सकता
- महासचिव के नाते मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं पन्नीरसेल्वम के गलत फैसलों पर रोक लगाऊं
- मुझे पन्नीरसेल्वम की हर चाल समझ में आ रही थी जो विपक्ष के साथ मिलकर चली जा रही थी
- अम्मा के निधन के बाद समर्थकों ने मुझे जिम्मेदारी निभाने को कहा लेकिन मैं बहुत दुखी थी इसलिए ऐसा नहीं कर पाई
- शशिकला ने कहा, पन्नीरसेल्वम पार्टी के खिलाफ साजिश करने की कोशिश कर रहे थे
- कोई भी ताकत AIADMK को विभाजित नहीं कर सकती: शशिकला नटराजन
#WATCH: #SasikalaNatarajan at AIADMK party headquarters in Chennai after #AIADMK MLAs meeting. pic.twitter.com/14VxRnh3HZ
— ANI (@ANI_news) February 8, 2017
- शशिकला ने पार्टी मुख्यालय से बाहर आकर शशिकला ने समर्थकों का अभिवादन किया।
- AIADMK विधायकों के साथ खत्म हुई शशिकला की बैठक।
- थोड़ी ही देर में पन्नीरसेल्वम से मुलाकात करेंगी जयललिता की भतीजी दीपा।
- CM पद पर आने के बाद मुझे जो अनुभव हुए, उन्होंने मुझे बहुत दर्द दिया।: ओ. पन्नीरसेल्वम
- चेन्नै: पार्टी मुख्यालय में AIADMK विधायकों की बैठक की जारी, शशिकला कर रही हैं बैठक की अध्यक्षता
- मरीना बीच पर जयललिता के स्मारक पर भारी पुलिसबल तैनात
- तमिलनाडु सरकार हालात पर नजर रखे हुए है, इसमें केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं है: वेंकैया नायडू
- अहम बैठक के लिए पार्टी हेडक्वॉर्टर पहुंचे AIADMK विधायक
- शशिकला को CM पद की शपथ ले लेनी चाहिए। अगर इसमें देरी होती है तो यह संविधान का उल्लंघन होगा: सुब्रमण्यन स्वामी
- पार्टी हेडक्वॉर्टर में विधायकों की बैठक से पहले शशिकला नटराजन पोश गार्डन में थंबीदुरई समेत अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगी।
- हम प्रमुख पार्टी हैं और सत्ता में वापसी करना चाहते हैं, AIADMK के गलत कामों का भंडाफोड़ करना चाहते हैं: एलंगोवन, DMK
- हम विपक्षी पार्टी के पन्नीरसेल्वम को कैसे सपॉर्ट कर सकते हैं: एलंगोवन, DMK
- इसके पीछे DMK कैसे हो सकती है? वे अपनी अंदरूनी कलह के लिए हमें कैसे दोष दे सकते हैं? यह कुछ नया नहीं है: टीकेएस एलंगोवन,DMK
- तमिलनाडु में जो कुछ हो रहा है उसके पीछे एक शक्ति काम कर रही है।- ओ पन्नीरसेल्वम
Tamil Nadu Political crisis: There is a force behind everything that is happening, says #OPannerselvam
— ANI (@ANI_news) February 8, 2017
- मैं शीला बालाकृष्णन के इस्तीफे पर ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा। उन्हें पहले ही एक्सटेंशन दिया जा चुका था: पन्नीरसेल्वम
Can't say much about her resignation.She ws already given an extension:#OPannerselvam on Sheela Balakrishnan's resignation as TN Gvt adviser
— ANI (@ANI_news) February 8, 2017
- मैं जयललिता का हाल जानने के लिए रोज हॉस्पिटल जाता था लेकिन एक बार भी उनसे मिल नहीं सका: पन्नीरसेल्वम
Had visited hospital daily to enquire about #Jayalalithaa's health condition, but couldn't meet her even once: #OPannerselvam
— ANI (@ANI_news) February 8, 2017
- राज्य में पार्टी ऑफिस के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Visuals from #AIADMK Headquarter in #Chennai pic.twitter.com/EHx6zLQJjc
— ANI (@ANI_news) February 8, 2017
- राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम और पार्टी महासचिव शशिकला के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
Visuals from #SasikalaNatarajan's Poes Garden residence in Chennai pic.twitter.com/AJm6I38gIu
— ANI (@ANI_news) February 8, 2017
Visuals from #OPannerselvam's residence in Chennai. pic.twitter.com/AMqwxzDQh5
— ANI (@ANI_news) February 8, 2017
- अम्मा की आत्मा ने मुझे सच बताने को कहा है: मुझे सीएम का पद दिया गया था लेकिन मेरा बारबार अपमान किया गया: पन्नीरसेल्वम
- मैंने दबाव के कारण सीएम का पद छोड़ा। शशिकला के लोगो ने मुझे धमका कर मुझसे इस्तीफा दिलवाया: पन्नीरसेल्वम
- अगर जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का साथ मिलेगा तो इस्तीफा वापस लूंगा: पन्नीरसेल्वम
- राजस्व मंत्री आर बी उदयकुमार ने कहा कि शशिकला को मुख्यमंत्री बनना चाहिए जब मैं मुख्यमंत्री था: पन्नीरसेल्वम
- अम्मा की आत्मा ने मुझे सच बताने को कहा है। मुझे सीएम का पद दिया गया था लेकिन मेरा बारबार अपमान किया गया: पन्नीरसेल्वम
इसे भी पढ़ेंः AIADMK संकट गहराया, शशिकला ने पन्नीरसेल्वम के खिलाफ की कार्रवाई, पार्टी के कोषाध्यक्ष पद से हटाया
पार्टी के अंदर चल रहे विवादों को लेकर शशिकला ने कहा कि अन्नाद्रमुक के सभी विधायक एक परिवार की तरह एकजुट हैं। मेरे खिलाफ पन्नीरसेल्वम की बगावत के पीछे द्रमुक है, पन्नीरसेल्वम को पार्टी से निकाला जाए।
इसे भी पढ़ेंः शशिकला को सीएम बनाने के लिये मुझसे जबरन इस्तीफा दिलाया गया
इससे पहले ओ पन्नीरसेल्वम की बगावत के बाद शशिकला ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है और उन्हें पार्टी के कोषाध्यक्ष के पद से हटा दिया है।
इसे भी पढ़ेंः राज्यपाल कानूनी सलाह के बाद ही शशिकला को दिलाएंगे सीएम की शपथ
मंगलवार देर शाम को तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम जयललिता के मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे जहां वे काफी देर तक ध्यान लगा कर बैठे रहे। उन्होंने कहा कि मेरे पास कुछ बताने के लिये है, जिसे मैं लोगों को बताना चाहता हूं।
इसे भी पढ़ेंः तमिलनाडु के कार्यकारी सीएम पन्नीरसेल्वम की शशिकला से बगावत, जानिए उनके 7 बयान
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जयललिता की आत्मा ने मुझसे बात की। उन्होंने मुझे जनता को सच बताने को कहा। पन्नीरसेल्वम ने कहा कि शशिकला गुट मुझपर दबाव बना रहा है।
पन्नीरसेल्वम की इस बगावत के बागावत के बाद एआईएडीएमके के नेताओं की बैठक बुलाकर स्थिति की समीक्षा की। बैठक बाद शशिकला ने पन्नीरसेल्वम को पार्टी के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया और उनकी जगह राज्य सरकार में मंत्री डिंडीगुल श्रीनिवासन को कोष्ध्य़क्ष नियुक्त कर दिया है।
दूसरी ओर शशिकला के आज भी मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने को लेकर भी संदेह है। राज्यपाल विद्याससागर राव बुधवार को चेन्नई जाने वाले थे लेकिन अब पार्टी में बगावत के बाद उन्होंने फैसला बदल दिया है। अब वो पूरे मसले पर कानूनी सलाह लेकर ही कोई कदम उठाएंगे।
डीएमके ने शशिकला की आलोचना करते हुए कहा है कि राज्य में संवैधैनिक संकट है और जो भी सरकार बने वो सदन में बहुमत सिद्ध करे। डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि डीएमकी बात सच हुई है, पन्नीरसेल्वम को काम नहीं करने दिया जा रहा है।
उन्होने कहा कि राज्यपाल को स्थिति को समझते हुए कदम उठाना चाहिये ताकि राज्य में एक स्थिर सरकार दी जा सके।
Source : News Nation Bureau