संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर की 127वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को देश में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किया है कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर सभी संवेदनशील इलाकों में गश्ती बढ़ाई जाय, खासकर उत्तर प्रदेश सरकार, मध्य प्रदेश और बिहार में सुरक्षा को लेकर काफी तैयारियां की गई है।
देश के विभिन्न दलित बहुल इलाकों में अंबेडकर की जयंती को लेकर तैयारियां जोरों पर है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी हैं।
पिछले एक महीने के दौरान अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तनाव का माहौल बना था। उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर अंबेडकर की मूर्ति को बाड़ लगाकर घेरा गया है।
LIVE अपडेट्स:
# बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी मुख्यालय में बी आर अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि।
BJP President Amit Shah paid tributes to BR Ambedkar at BJP office located on Pandit Deen Dayal Upadhyaya Marg in #Delhi pic.twitter.com/bKcI1YP2Ji
— ANI (@ANI) April 14, 2018
# मायावती ने कहा- sc/st एक्ट का असर कम हो गया है।
# महिलाओं की हिफाजत नहीं कर रही है सरकार- मायावती
# मायावती ने कहा कि केवल अंबेडकर के नाम की सिर्फ स्किम लाने से कुछ नहीं होने वाला है।
# मायावती ने कहा कि दलितों को अहमियत नहीं देती सरकार, बीजेपी सरकार के कार्यकाल में दलितों पर उत्पीड़न बढ़ा।
# बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अंबेडकर जयंती पर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस।
# उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, भारतीय संविधान के शिल्पी, 'भारतरत्न' बाबा साहब डॉ बी आर अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।
भारतीय संविधान के शिल्पी, 'भारतरत्न' बाबा साहब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। pic.twitter.com/LR4tCQjCH3
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2018
# कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अंबेडकर को संसद भवन में दी श्रद्धांजलि।
# पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने संसद भवन में बी आर अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि।
Prime Minister Narendra Modi, President Ram Nath Kovind, Vice-President Venkaiah Naidu and others paid tributes to BR Ambedkar at Parliament House in #Delhi pic.twitter.com/dTX7HJOO4R
— ANI (@ANI) April 14, 2018
# प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं। समाज के गरीब और हाशिए पर पड़े वर्ग के लाखों लोगों को पूज्य बाबासाहेब ने आशाएं दी। संविधान निर्माण की ओर किए गए उनके प्रयासों के लिए हम उनके कर्जदार हैं। सभी देशवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं। जय भीम!
Greetings on Ambedkar Jayanti. Pujya Babasaheb gave hope to lakhs of people belonging to the poorest and marginalised sections of society. We remain indebted to him for his efforts towards the making of our Constitution.
सभी देशवासियों को अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं। जय भीम! pic.twitter.com/NZW6QsKgN0
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2018
# राष्ट्रपति कोविन्द ने कहा, डॉ बी आर अंबेडकर की जयंती पर उनको नमन। बहु-मुखी प्रतिभा के धनी डॉ आंबेडकर हमारे राष्ट्र के प्रतीक-पुरुष थे जिन्होंने महिलाओं और वंचित वर्गों के समान अधिकारों और जाति एवं अन्य पूर्वाग्रहों से मुक्त आधुनिक भारत के लिए आजीवन संघर्ष किया।
और पढ़ें: कठुआ-उन्नाव रेप मामले पर बोले पीएम मोदी- बेटियों को मिलेगा इंसाफ
Source : News Nation Bureau