By Election: कमल नाथ के 'आइटम' बयान के खिलाफ बीजेपी ने रखा दो घंटे का मौन व्रत

देश के 11 राज्यों के 56 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होंगे. साथ ही 10 नवंबर को सभी उपचुनाव सीटों का परिणाम भी घोषित जायेंगे. वहीं, इन सीटों पर सियासी दल अपने-अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर चुके हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
BJP

बीजेपी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश के 56 विधनसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कम ली है. 3 नवंबर को इन सीटों पर वोटिंग होगी. जिनमें मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीट, गुजरात की 8 विधानसभा सीट, उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीट, झारखंड की 2 सीटों पर उपचुनाव, छत्तीसगढ़ की 1 सीट, कर्नाटक में 2 सीट,हरियाणा में 1 सीट,मणिपुर में 2, उड़ीसा में 2, तेलंगाना में 1 सीट  और नगालैंड में 2 सीट पर उपचुनाव होंगे.

Source : News Nation Bureau

assembly-by-election-gujarat assembly-by-election-madhya-pradesh assembly-by-election-uttar-pradesh assembly-by-election-56-seats by-election-live
Advertisment
Advertisment
Advertisment