भारत-बांग्लादेश के बीच 22 अहम समझौतों पर साइन हुए हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान हुई मीटिंग में यह समझौते जारी हुए है। इससे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिलने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे।
अपडेट्स -
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की ख़ास बातें
# बांग्लादेश में 14 अप्रैल से नव वर्ष है इसके लिए एडवांस में नव वर्ष की बधाई - शेख हसीना
# दोनों देशों की सीमा सुरक्षित बनाना चाहते हैं - शेख हसीना
# लोगों के बीच परस्पर मिलन हमारी ताकत है। इसके लिए हाई कमीशन गुवाहाटी में खोला है - शेख हसीना
# हमने कई समझौतों पर साइन किए हैं जो हमारे रिश्तों की बीच मज़बूती दर्शाते हैं- शेख हसीना
# तीस्ता नदी मुद्दे पर भी बात हुई है
# हमने एंटी डंपिंग ड्यूटी मुद्दे पर भी बात की है
# पावर और एनर्जी समते कई क्षेत्रों पर बात की है।
# मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रगुज़ार हूं, आवागमन बेहतर करने से आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी।
# हम सीमा पर आतंकवाद और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर संघर्ष कर रहे हैं
# भारत ने आर्थिक, विज्ञान और अंतरिक्ष में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
# बांग्लादेश भी करीब 7 प्रतिशत विकास दर से आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ख़ास बातें
# भारत ने 50 करोड़ डॉलर का बांग्लादेश के रक्षा क्षेत्र में निवेश करने का ऐलान किया- मोदी
# 22 समझौते जारी हुए हैं - नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
# बांग्लादेश- खुलना के बीच दौड़ेगी ट्रेन- मोदी
# भारत बांग्लादेश के बीच पावर एनर्जी के लिए समझौते साइन हुए है- मोदी
# भारत-बांग्लादेश के बीचे निवेश के लिए कई कंपनियां समझौते करेंगी - मोदी
# तीस्ता नदी दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण- मोदी
# आर्थिक मुद्दों पर भारत बांग्लादेश के साथ आगे बढ़ना चाहता है: मोदी
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने 4 दिवस के दौरे पर भारत आई हैं। आज उनका दूसरा दिन है। इससे पहले उन्होंने राजघाट का भी दौरा किया था।
मोदी और हसीना के बीच शनिवार को द्विपक्षीय शिखर वार्ता हुई है।
WATCH LIVE: PM Modi and Bangladesh PM Sheikh Hasina issue joint statement in Delhi. https://t.co/IZUyUkqvWK
— ANI (@ANI_news) April 8, 2017
WATCH Live via ANI FB: PM Narendra Modi and Bangladesh PM Sheikh Hasina issue joint statement in Delhi https://t.co/3mo97GWqBv pic.twitter.com/X7apUyeUky
— ANI (@ANI_news) April 8, 2017
Delegation level talks between India and Bangladesh held at Delhi's Hyderabad House. pic.twitter.com/14ZxAVuh4p
— ANI (@ANI_news) April 8, 2017
Delhi: Bangladesh PM #SheikhHasina meets PM #NarendraModi at Hyderabad House pic.twitter.com/XSHWO5doLV
— ANI (@ANI_news) April 8, 2017
देश से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : Shivani Bansal