Advertisment

Hathras :करीब चार घंटे तक पीड़िता के भाई से सीबीआई ने की पूछताछ

सीबीआई की जांच टीम पीड़िता के गांव पहुंची है. इस टीम में फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी हैं. ये टीम घटनास्थल पर पहुंची है और सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
CBI will recapitulate the incident of Hathras case

हाथरस पहुंची सीबीआई की टीम( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

हाथरस केस को लेकर अब एक्शन होना शुरू हो गया है. सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस मामले को सुना, जिसमें पीड़ित परिवार ने अपना दर्द कोर्ट के सामने बयां किया. दूसरी ओर सीबीआई की जांच टीम पीड़िता के गांव पहुंची है. इस टीम में फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी हैं. ये टीम घटनास्थल पर पहुंची है और सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है.

  • Oct 13, 2020 22:30 IST

    हाथरस कांड की सुनवाई के दौरान DM हाथरस ने कोर्ट में कल कहा था कि जिस डिब्बे में दाह संस्कार के दौरान केरोसिन होने का दावा किया जा रहा था, उस डिब्बे में गंगा जल था.



  • Oct 13, 2020 20:38 IST

    तकरीबन चार घंटे सीबीआई ने  पीड़िता के भाई से पूछताछ की. अब उसे कैंप ऑफिस से गांव की तरफ ले गए. 



  • Oct 13, 2020 16:30 IST

    सिर्फ आधे घंटे की पूछताछ के बाद पीड़िता के घर से सीबीआई की टीम हुई रवाना. मृतक पीड़िता के भाई को भी सीबीआई की विशेष जांच दल ने अपने साथ ले जा रहे हैं.  सीबीआई के अधिकारियों से लगातार न्यूज़ नेशन / न्यूज़ स्टेट यह पूछने की कोशिश की कि आप पीड़िता के भाई को कहां ले जा रहे हैं ना ही अधिकारियों ने कुछ बोला और ना ही पीड़िता के भाई को कुछ बोलने दिया.



  • Oct 13, 2020 14:33 IST

    हाथरस केस में सीबीआई की टीम अब उस जगह पर पहुंची है, जहां पीड़िता का शव जलाया गया था. 



  • Oct 13, 2020 14:29 IST

    सीबीआई की टीम अब क्राइम सीन से रवाना हो रही है और अब सीधे बुलगढ़ी गांव की ओर रवाना हुई है.



  • Oct 13, 2020 14:17 IST

    सीबीआई प्रत्यक्षदर्शी के तौर पर पीड़िता की मां की गवाही के आधार पर आरोपी पक्ष और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों के लिए सवालों की सूची तैयार की करेगी. इसी के आधार पर पूछताछ आगे बढ़ेगी. स्थानीय पुलिस की केस डायरी में दर्ज गवाही और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की जांच से भी मिलान किया जाएगा. 



  • Oct 13, 2020 14:16 IST

    सीबीआई की विशेष जांच दल के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौजूद है, जो खेत के आकार मालिकाना हक, अक्षांश और देशांतर की स्थिति की जानकारी दे रहे हैं. क्राइम सीन के आकंलन और रीक्रिएट करने में महत्वपूर्ण रहेगी यह जानकारी.



  • Oct 13, 2020 13:35 IST

    हाथरस केस से जुड़े एक मामले में मंगलवार को कोर्ट में एक महत्वपूर्ण सुनवाई होने वाली है. पॉपुरल फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े चारों आरोपियों से पूछताछ करने के लिए कोर्ट में सुनवाई होगी. मथुरा की जेल में बंद चार संदिग्धों से ईडी (ED) पूछताछ करना चाहती है. सूत्रों का कहना है कि कोर्ट ईडी को इन संदिग्धों से पूछताछ की इजाजत दे सकता है. कोर्ट की मंजूरी के बाद ईडी इन आरोपियों से जेल में पूछताछ करेगी.



  • Oct 13, 2020 11:53 IST

    सीबीआई की टीम क्राइम सीन पर पहुंची है. गांव में भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई है. बीते दिन ही सीबीआई ने पूरा केस अपने हाथ में लिया है, जहां केस से जुड़े सभी कागजात और केस डायरी को खंगाला गया.



  • Oct 13, 2020 11:51 IST

    पीड़िता के परिवार के तीन सदस्यों की तबीयत बिगड़ी, एडीएम के निवेदन पर डिस्टिक अस्पताल के लिए हुए रवाना. पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जाने से किया था इंकार. पीड़िता की भाई और मां का हाई बीपी, मानसिक और शारीरिक तनाव की वजह से रक्तचाप में हुई वृद्धि. प्राथमिक उपचार के लिए हाथरस जिला अस्पताल, पुलिस की सुरक्षा में एंबुलेंस के जरिए ले जाया गया.



सीबीआई-जांच hathras-gangrape-case हाथरस-केस cbi-inquiry-on-hathras-case hathras-victims-family
Advertisment
Advertisment