Hathras Case : कल अहले सुबह पीड़ित परिवार कल सुबह लखनऊ जाएंगे

हाथरस केस में पीड़ित परिवार के घर पर करीब 5-6 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन न्यूज़ नेशन ने जब इसकी पड़ताल की तो इसका आउटपुट जोकि एक डेक्सटॉप से कनेक्ट है वो नहीं चल रहा है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Hathras Case on CBI

हाथरस केस ( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

हाथरस केस में अबतक एसआईटी जांच कर रही थी. घटना के दिन यानी 14 सितंबर का सच जानने के लिए एसआईटी ने जब जांच शुरू की तो उसके निशाने पर 40 लोग थे. गांव के इन 40 लोगों से सवाल किए जा चुके हैं या किए जाने हैं. ये 40 लोग वे हैं, जो 14 सितंबर को आसपास के खेतों में काम कर रहे थे, आरोपी और पीड़िता के घर वाले तो इनमें हैं ही. वहीं हाईकोर्ट भी इस केस में दखल दे चुका है. सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है. सीबीआई और एसआईटी की जांच के बीच कुछ बुनियादी सवाल हैं जो हर किसी के जेहन में उठ रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

High Court Hathras Case हाथरस केस hathras case victim family hathras case live
Advertisment
Advertisment
Advertisment