तमिलनाडु में वेदांता समूह की कंपनी स्टरलाइट कॉपर को बंद करने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन में पुलिस की गोली बारी से मरने वालों संख्या बढ़ कर 13 हो गई है। वहीं करीब 70 से ज्यादा लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अस्पताल में भर्ती हिंसा प्रभावितों से मिलने जा सकते हैं।
प्रदर्शन को कमजोर करने और अफवाहों से बचने के लिए प्रशासन ने तूतीकोरिन, तिरूनावेली और कन्याकुमारी में 23 मई रात 9 बजे से अगले पांच दिनों के लिए इंटरनेट की सर्विस को बंद कर दिया गया है।
पुलिस की गोलीबारी में हुई मौत के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। संभावित विरोध प्रदर्शन को रोकने और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तूतीकोरिन में स्थानीय प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है।
बता दें कि पुलिस ने इस हिंसा के मामले में 67 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्टरलाइट कॉपर प्लांट के बंद हो जाने के 32 हजार 500 नौकरियों पर असर पड़ा है।
Live Update:
# पलानीसामी ने कहा अगर किसी पर हमला किया जाता है तो वो खुद के बचाव में कोई न कोई कदम उठाता है। यही कदम पुलिस ने मंगलवार को उठाया।
If someone is attacked, the natural course would be to defend & safeguard themselves. This is what has been done by the police in response: EK Palaniswami on #SterliteProtests. pic.twitter.com/4dedWZUH89
— ANI (@ANI) May 24, 2018
# हंगामें के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीसामी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो कुछ भी हुआ वो केवल इसलिए हुआ क्योंकि कुछ पार्टी, एनजीओ औऱ असमाजिक तत्व प्रदर्शनकारियों को गलत रास्ते पर ले गए।
# केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा तूतीकोरिन में लोगों की मृत्यु को लेकर मैं बहुत दुखी हूं। पीएम मोदी भी मामले को लेकर चिंतित हैं। हालात ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने इस मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
#WATCH: Home Minister Rajnath Singh says "I'm deeply pained the loss of lives during the agitation in Tuticorin in Tamil Nadu...MHA has taken cognisance of the incident and sought a report from the state govt." #Thoothukudi pic.twitter.com/1V20ww6JKA
— ANI (@ANI) May 24, 2018
# तमिलनाडु के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर संदीप नंदुरी ने कहा कि स्थिति को नॉर्मल करना मेरी पहली प्राथमिकता है। जहां तक जांच की बात है तो वो सरकार द्वारा नियुक्त जज करेंगे।
My first priority is to bring back normalcy. As far as the violence, the shooting and who gave the orders for the shooting is concerned, an inquiry will be done by a judge appointed by the Tamil Nadu govt: Sandeep Nanduri, #Thoothukudi District Collector on #SterliteProtests
— ANI (@ANI) May 24, 2018
# स्टरलाइट कॉपर को बंद करने की मांग को लेकर तमिलनाडु सचिवालय के बाहर धरना दे रहे स्टालिन को पुलिस ने हिरासत में लिया।
DMK working President MK Stalin, who was holding a protest outside Tamil Nadu secretariat over #SterliteProtests in #Thoothukudi, has been detained by the police. Several others detained too. #TamilNadu pic.twitter.com/Qr3tMyVl6W
— ANI (@ANI) May 24, 2018
# डीएमके प्रेसीडेंट एम के स्टालिन ने कहा कि 12 लोगों की मौत के बाद भी गुनहगारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मुख्यमंत्री असफल हो गए है। उन्हे जिले का दौरा करने और लोगों से मिलने की भी चिंता नहीं है। इसलिए हम तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हैं। डीजीपी राजेंद्रन को भी इस्तीफा दे देना चाहिए।
Even after death of 12 innocent people, no action has been taken against the culprits. CM has become ineffective. He did not bother to visit the dist & meet the people. Therefore, we demand that CM must resign immediately, DGP Rajendran must resign too: MK Stalin, DMK President. pic.twitter.com/suO0U2mOdG
— ANI (@ANI) May 24, 2018
# तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तूतीकोरिन के डीएम को स्टरलाइट कॉपर प्लांट में पावर सप्लाई रोकने के आदेश दिये। बोर्ड ने पाया कि लाइसेंस से रिनेवल के बिना भी यूनिट में प्रोडक्शन का काम चल रहा था।
Tamil Nadu Pollution Control Board has directed Dist collector of #Thoothukudi to disconnect power supply to Sterlite Copper’s smelter. Board found the unit was 'carrying out activities to resume production' despite being told not to do so until its licence to operate is renewed.
— ANI (@ANI) May 24, 2018
# डीएमके तमिलनाडु सरकार के खिलाफ 25 मई को राज्यव्यापी बंद का आह्ववाहन करेगी। पार्टी की मांग है कि इस प्लांट को स्थायी रूप से बंद कर दिया जाए।
# तूतीकोरिन में इंटरनेट की सेवा 5 दिनों के लिए बंद कर दी गई है। इंटरनेट बुधवार शाम 9 बजे से बंद कर दिया गया था। इस मामले में अब 67 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Tamil Nadu: Internet services to remain suspended for 5 days in #Thoothukudi. The services were suspended from 9 pm yesterday. Till now, 67 people have been arrested for indulging in violence. #SterliteProtests pic.twitter.com/hVfk1zZBVk
— ANI (@ANI) May 24, 2018
# पुलिस फायरिंग से मरने वालों की संख्या अब 13 हो गई है, करीब 70 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। कल रात से कोई प्रदर्शन नहीं हुआ है। संवेदनशील इलाकों में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
# कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राज्य सरकार को पता था कि यह आंदोलन का 100वां दिन है, यह बड़ा होगा। उन्हें सुरक्षा-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पहले ही बेहतर इंतजाम करने चाहिए थे। उन्हें केवल फायरिंग कर दी। यह जालियावाला बाग की तरह नरसंहार था।
State govt knew that this being 100th day of agitation, it's going to be bigger. They should've made better arrangements to maintain law & order but nothing was done. They simply resorted to firing. It was a massacre, almost like Jallianwala Bagh: Ghulam Nabi Azad #Thoothukudi pic.twitter.com/QtOkxbMFtx
— ANI (@ANI) May 24, 2018
सामान्य जीवन प्रभावित
शहर में धारा 144 लगने के कारण सामान्य जीवन बहुत प्रभावित हुआ है।आम लोगों को बिस्किट और दूध लेने के लिए भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार तीसरे दिन भी दुकानें बंद हैं।
बड़े अधिकारियों के तबादले
तूतीकोरिन के डीएम और एसपी को भी ट्रांसफर कर दिया गया है। तिरुनावेली के कलेक्टर संदीप नंदूरी अब तूतीकोरिन के नए डीएम है। वहीं एसपी पी मंहेंद्रन की जगह अब तिरू मुरली रंभा लेंगे।
गृह मंत्रालय ने इस हिंसा को लेकर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है। वहीं मानवाधिकार आयोग ने राज्य मुख्य सचिव और पुलिस डीआईजी को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।
कोर्ट ने लगाई रोक
बुधवार को मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने तूतीकोरिन में वेदांता समूह की कंपनी स्टरलाइट के नए कॉपर स्मेलटर के निर्माण पर अंतरिम रोक लगा दी।
मुआवजे की घोषणा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीसामी ने प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये के मुआवजा राशि का ऐलान किया। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को 3 लाख और कम घायल लोगों को एक लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: कुमारस्वामी के बहाने विपक्षी हुए साथ, क्या मोदी को दे पाएंगे मात
HIGHLIGHTS
- तूतीकोरिन हिंसा के बाद प्रशासन के अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद
- हिंसा में पुलिस की गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गई थी
Source : News Nation Bureau